BSF Women Camel Rider: भारतीय सेना में तैनात महिला सैनिक अब ऊंट (Camel) पर सवार होकर सरहद की सुरक्षा करती दिखाई देंगी. बीएसएफ (Border Security Force) ने दुनिया का पहला महिला ऊंट सवार दल तैयार किया है. यह महिला दल देश की पश्चिमी सरहद पर तैनात किया जाएगा. 1 दिसंबर को सीमा रक्षक बल के स्थापना दिवस पर इसे सार्वजनिक किया जाएगा. इसके बाद यह दल राजस्थान और गुजरात से सटी भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात रहेगा.
ऐसे तैयार हुआ महिला ऊंट सवार दल
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह का मानना है कि भारतीय सेना में महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर बॉर्डर की सुरक्षा कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने नवाचार करते हुए दुनिया का पहला महिला ऊंट सवार दल तैयार किया. पहली बार महिलाओं को शामिल करते हुए उन्हें ट्रेनिंग दिलवाई. महिलाओं को ऊंट पर बैठकर उसे कंट्रोल करने का अभ्यास करवाया, ताकि संकट के वक्त महिला सैनिक ऊंट पर बैठकर रेतीले धोरों पर दौड़ लगाते हुए सरहद की सुरक्षा कर सके. इस दल को तैयार करने के लिए महिलाओं को ऊंट पर सवार करने से पहले मानसिक रूप से तैयार किया. इसके बाद बीकानेर में मास्टर ट्रेनर ने इन्हें कैमल राइडिंग की ट्रेनिंग देकर कुशल बनाया.
विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल
भारत का सीमा रक्षक बल पूरी दुनिया में सबसे बड़ा दल है. वर्ष 1965 में 1 दिसंबर के दिन इसका गठन हुआ था. 57 साल में अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 188 बटालियन सरहद की सुरक्षा में तैनात है. आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ को अपनाते हुए बल का हर प्रहरी देश सेवा में जुटा है. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी, रक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराध रोकने के लिए चौकस है.
इस साल मनाएंगे 58वां स्थापना दिवस
आने वाली 1 दिसंबर को बीएसएफ 58वां स्थापना दिवस मनाएगा. आपको बता दें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का गठन पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए किया था. इस फोर्स का गठन के.एफ. रुस्तम के कुशल नेतृत्व में हुआ था.
ये भी पढ़ें