Udaipur News: पर्यटन हब कहे जाने वाली झीलों की नगरी उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल होने जा रहा है. यानी झीलों की नगरी तीन दिन तक संगीतमय होगी और यहां आने वाले पर्यटक इसका लुफ्त उठा पाएंगे. खास बात यह है कि इसमें देश ही नहीं विदेश से भी कलाकार भी आएंगे. लेकसिटी में कोरोनाकाल के एक साल बाद यह छठा वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल होने जा रहा है. फेस्टिवल का आयोजन 16 से 18 सितंबर तक होगा. 


इन देशों से आएंगे कलाकार
उदयपुर में होने वाले इस म्यूजिक फेस्टिवल में स्पेन, इटली, ब्राजील, कोलंबिया, डोमेनिक रिपब्लिक से कलाकार आएंगे. साथ ही उदयपुर के इस म्यूजिक फेस्टिवल में असम से कलाकार भी हिस्सा लेंगे. इस बार राजस्थान की सारंगी वादन पर विशेष कार्यक्रम होगा. इससे राजस्थान के सारंगी कलाकारों और कला को नया मंच मिलेगा. 


रेलवे और एयरपोर्ट पर होगा स्वागत
उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के डायरेक्टर संजीव भार्गव ने बताया कि तीन दिन तक 21 कॉन्सर्ट होंगे. इसमें सुबह शहर के मांझी की सराय, दोपहर में फतहसागर झील की पाल और शाम को शहर के गांधी ग्राउंड में प्रस्तुतियां होगी.  यहीं नहीं उदयपुर में आने वाले पर्यटकों का स्वागत भी संगीत से ही होगा. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर राजस्थानी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.


अधिकारियों का कहना है कि हर साल यह फेस्टिवल फरवरी में होता है लेकिन इस साल कोरोना की वजह से टालना पड़ा. उदयपुर में अक्टूबर से पर्यटन की शुरुआत हो जाती है जो कि बड़ा सीजन होता है. इसी कारण फेस्टिवल का आयोजन सितंबर में रखा गया है. इससे सीजन में पर्यटकों को नया रोमांच मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में इस महीने के अंत तक कैसा रहेगा मौसम, जानें- बारिश और 'लू' को लेकर क्या है अपडेट


Black Tuesday: राजस्थान में हादसों भरा रहा मंगलवार का दिन , 3 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की हुई मौत