Kota News: अंतरराष्ट्रीय रेसलर और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने आज आन्या फाउंडेशन ( Anya Foundation) की पहल पर माहेश्वरी पब्लिश स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. महिलाओं और बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कानून बने कि अपराधी अपराध करने से पहले लाख बार सोचे. उन्होंने कहा कि देश में सकारात्मक बदलाव तो हो रहा है लेकिन जिस तेजी से होना चाहिए वह नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि समय की मांग के हिसाब से लोगों की सोच में भी बदलाव हो रहा है आज महिलाएं हर सेक्टर में काम कर रही हैं.
कभी हार ना मानें, सफलता मिलने तक लड़ें
कोटा में बच्चों द्वारा सुसाइड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी तैयारी हो या खेल हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए. भगवान ने हमें इतनी अच्छी जिंदगी दी है, कोशिश करते रहने वाले की कभी हार नहीं होती. फोगाट ने कहा कि ड़कियों को मेंटली, फिजिकली स्ट्रांग व जागरूक करना बहुत जरूरी है. महिलाएं अपने आप को किसी भी तरह से कमजोर नहीं समझें, जो भी काम करें मन लगाकर करें. अपने सपनों को पंख लगाएं. छोटे सपने न देखें और सफलता नहीं मिलने तक राह नहीं छोड़ें.
श्रद्धा मर्डर केस पर कही ये बाद
गीता फोगाट ने कहा कि हार जीत होती रहती है, जब एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा अपने आप खुल जाता है, बस हार नहीं माननी चाहिए. कभी जिंदगी में निराश नहीं होना चाहिए, बस हमें अपने आप को पहचानने की जरूरत है, कभी जिंदगी में हताश नहीं होना चाहिए हमें अपने प्रयास करते रहना चाहिए. श्रद्धा मर्डर मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा महिलाओं पर अत्याचार होना दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के लिए बहुत दुखदाई है. ऐसा नहीं है कि सरकार काम नहीं कर रही. सरकार को सख्त से सख्त कानून बनाने चाहिए ताकि अपराधी आगे कोई ऐसा कृत्य करने से पहले लाख बार सोचे.
फोगाट ने किया फ्री सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम का शुभारंभ
स्कूल में हुए कार्यक्रम में गीता फोगाट का ऑटोग्राफ लेने के लिए जहां बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं गीता फोगाट ने भी बच्चों के साथ जमकर सेल्फी ली. गीता फोगाट ने आज कोटा में फ्री सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम का भी शुभारंभ किया. आन्या फाउंडेशन की ओर से शुरू किए जा रहे इस फ्री सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम में कोटा में तीन हजार छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग मुफ्त में मिलेगी. फाउंडेशन की ओर से 10 स्कूलों में देश का सबसे बड़ा गैर सरकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर आन्या फाउंडेशन की फाउंडर अंजली बिरला ने बताया कि बदलते सामाजिक परिवेश में यह बेहद आवश्यक है कि बालिकाएं सेल्फ डिफेंस के गुर जानें. स्वयं की रक्षा की तकनीक आने से उनमें न सिर्फ आत्मविश्वास आता है बल्कि वह विपरीत परिस्थितियों का भी बेहतर मनोबल से सामना कर पाती हैं.
यह भी पढ़ें: