Rajasthan: मंत्री खाचरियावास के 'अल्टीमेटम' के बाद पुलिस का एक्शन, योजना भवन में गोल्ड रखने वाले 'शख्स' को हिरासत में लिया
Yojana Bhawan Case: जयपुर के योजना भवन में करोड़ों रुपये और सोना मिलने के मामले में पुलिस को अपनी जांच में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बेसमेंट में कैश रखने वाले अधिकारी की पहचान कर ली है.
Rajasthan News: जयपुर योजना भवन (Yojana Bhawan) में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बेसमेंट में सोना और कैश से भरा बैग मिला था. इस बैग में करीब 2.31 करोड़ रुपये मिले थे जिसके बाद यह सवाल उठने लगा था आखिर यह कैश किसका है. वहीं, पुलिस ने शनिवार को इस मामले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव (Ved Prakash Yadav) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस अलमारी का इस्तेमाल वही कर रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज की जब पड़ताल की गई तो उसमें वेद प्रकाश यादव बेसमेंट के अलमारी का इस्तेमाल करते पाए गए. वेद प्रकाश ने 38 लाख का सोना 2016 की नोटबंदी के दौरान खरीदा था. जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वेद प्रकाश को एसीबी के हवाले कर दिया गया है. इसके अलावा जो भी सामान पाया गया वह भी एसीबी के सुपूर्द कर दिया गया है.
मंत्री खाचरियावास ने किया था कार्रवाई का वादा
योजना भवन में इतनी बड़ी मात्रा में कैश और एक किलो सोना मिलने के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर थी. यह कैश 2000 और 500 के नोट में मिला है. जिसके बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्रवाई की बात कही थी. खाचरियावास ने कहा था कि मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है और किसी को नहीं बख्शेगी. अगर कोई गलत कर रहा है, चाहे केंद्र में हो या राजस्थान सरकार में, उसे परिणाम भुगतने होंगे. बताया जा रहा है कि कुछ दस्तावेजों की तलाश के लिए बेसमेंट में मौजूद दो अलमारियों को खोला गया तो इसमें एक लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस दिखाई दिया. सूटकेस जैसे खोला तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए क्योंकि उसमें बड़ी मात्रा में कैश रखा था. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने कैश की गिनती की तो वे पूरे 2.31 करोड़ रुपये थे.
ये भी पढ़ें-
Bharatpur: सगाई समारोह में बंद हुआ CCTV, फिर मिनटों में 40 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर गए चोर