Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र में दीपावली की खुशियां मनाने के लिए एक युवक को पटाखे चलाना भारी पड़ गया. युवक अपने साथियों के साथ सूतली का बम बर्तन के नीचे रखकर चला रहा था. कुछ साथी युवक का वीडियो भी बना रहे थे, युवक ने स्टील के गिलास के नीचे रखकर बम को चलाया तो बम की आवाज के साथ ही अचानक स्टील का ग्लास फट कर युवक की जांघ पर जाकर लगा.
जांघ पर स्टील के गिलास के लगने से युवक वहीं गिर गया. युवक के शरीर से काफी खून निकला और घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन युवक की हालत गंभीर होने पर युवक को जयपुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं घायल युवक ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
भरतपुर जिले के हलैना कस्बे की इंदिरा नगर कॉलोनी में कुछ युवक सड़क पर बम चला रहे थे. युवक बम के ऊपर स्टील के बर्तन रखते और बम में आग लगा देते, इसका वह वीडियो भी बना रहे थे. युवकों को देखकर इंदिरा कॉलोनी निवासी 20 साल का बिट्टू भी उनके पास चला गया और युवकों के साथ बम चलाने लगा. कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बम चला रहे युवकों को समझाया की बर्तन के नीचे बम रखकर चलाने से उनके चोट लग सकती है. स्थानीय लोगों के समझाने पर सभी युवक मान गए और स्थानीय लोगों के जाने के बाद वह फिर से स्टील के बर्तन के नीचे बम रखकर चलाने लग गये.
स्टील के बर्तन के नीचे बम चला रहे युवको के साथ ही बिट्टू खड़ा था. वह भी उनके साथ सूतली बम जला रहा था, तभी एक युवक ने सूतली बम के ऊपर स्टील का ग्लास रख दिया और सूतली बम को आग लगा दी. स्टील का ग्लास बम के धमाके से फटा और उसके टुकड़े बिट्टू की जांघ और गुप्तांग पर जाकर लगे. स्टील के टुकड़े लगते ही बिट्टू सड़क पर गिर गया, बिट्टू के खून निकलता देख बम चला रहे युवक वहां से भाग गए. बिट्टू के इतना खून निकला कि किसी की हिम्मत नहीं हुई की बिट्टू को उठा ले.
जयपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत
बिट्टू को जमीन पर तड़पता देख पास में ही रहने वाले डॉक्टर ने बिट्टू को जाकर देखा और बिट्टू की हालत देख बिट्टू को प्राथमिक उपचार देकर उसे आरबीएम अस्पताल भेज दिया. जिला आरबीएम अस्पताल में भी डॉक्टर ने बिट्टू की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई. बताया गया है की मृतक युवक बिट्टू के पिता विशंभर टेंट का काम करते हैं. बिट्टू भी अपने पिता के साथ उनके व्यापार में हाथ बंटाता था, बिट्टू का एक भाई भी है बिट्टू के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है. पुलिस ने बिट्टू के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है की दीपावली पर बम चलाने से भरतपुर में कुछ घटनाएं घटित हुई है. जिनमे दो तीन युवाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. ऐसे त्यौहार के समय ऐसी घटना होना दुखद है आजकल के युवा ,बच्चे सोशल मीडिया पर देखकर उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं यह काफी खतरनाक है. बच्चे जब पटाखे चलाएं तो परिजन उन पर पूरी तरह नजर रखे जिससे ऐसी घटना घटित हो.
Rajasthan: राजस्थान में हो रही है लड़कियों की नीलामी, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान