Rajasthan: उदयपुर में आदिवासी संगठन के युवा सड़कों पर उतरे, कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना
Bhil Pradesh Mukati Morcha: आदिवासी युवाओं का संगठन भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आज कलेक्ट्रेट पर कई लोग पहुंचे. कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और युवकों ने प्रदर्शन किया.
Udaipur News: आदिवासी युवाओं का संगठन भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आज कलेक्ट्रेट पर कई लोग पहुंचे. हाथ में झंडिया थी और जय जोहार का नारा लगा रहे थे. कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और सड़क पर धरना देकर बैठ गई. बड़ी संख्या में आए युवकों ने प्रदर्शन किया और फिर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में उन्होंने अपनी मांग भी रखी.
पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट है युवा
भारत आदिवासी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे जितेश कुमार कटारा ने बताया कि भिंडर थाना क्षेत्र में 3 माह पहले नाबालिग देवेंद्र भील का एक कुएं में शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिजन कई बार थानों के चक्कर काटते रहे लेकिन किसी प्रकार को संतुष्ट आश्वासन नहीं मिला. निर्मम हत्या के बाद नामजद आरोपी फिर भी पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की. इसी के विरोध में सभी युवा साथ आज कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और विरोध में प्रदर्शन किया. आगे बताते हुए जितेश ने आरोप लगाया की राजनीतिक सपोर्ट मिल रहा है इसी कारण पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले जुटे अन्य संगठन
जितेश कटारा ने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कार्रवाई का, 10 से 15 दिनों के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई. अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुई तो जिस थाने का मामला है उसका घेराव किया जाएगा. इसके बाद पूरी जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी. जितेश को न्याय माइक यही उम्मीद लेकर ज्ञापन दिया है. जितेश सवाल भी उठाया कि नामजद एफआईआर में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है तो अज्ञात शवों की दर्ज रिपोर्ट पर क्या करती होगी. भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले अन्य संगठन भी साथ में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: ERCP परियोजना के समझौता के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अशोक गहलोत पर लगाए आरोप, जानें क्या कहा