Rajasthan Online Fraud: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी -सैंपऊ क्षेत्र के बदमाशों ने दो युवकों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है. इन बदमाशों ने कार बेचने का विज्ञापन जारी किया था. विज्ञापन को देखकर भरतपुर के दो युवकों ने कार का सौदा करने के लिए ऐड में दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की और 2 लाख रुपये में कार की डील डन कर ली. जब भरतपुर से दोनों युवक कार लेने धौलपुर पहुंचे तो बदमाशों ने इन कार खरीददारों से मारपीट की और उनसे मोबाइल और कैश लूट रवि एक युवक का अपहरण कर फरार हो गए.  


वहीं अपहरण की सूचना पर पुलिस को मिलने पर चारों तरफ नाकाबंदी कराकर सैंपऊ सीओ सहित बाड़ी थानाधिकारी और सैंपऊ थानाधिकारी सहित पुलिस की टीम गठित की गई और बदमाशों की तलाश की गई. बदमाशों ने चारों तरफ से अपने आपको पुलिस द्वारा घिरा समझ रवि और कार को जंगल में छोड़ कर फरार हो गये. 


मोबाइल और कैश लूटा 
सैपऊ सीओ विजय कुमार के अनुसार भरतपुर के सूरजपोल गेट निवासी चंद्रशेखर और भरतपुर के जाटौली रतभान निवासी रवि जाट ने ऑनलाइन कार का विज्ञापन देखा तो उन्होंने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क किया और बदमाशों ने उन्हें बाड़ी -सैपऊ रोड पर कार लेने के लिए बुला लिया. भरतपुर से चंद्रशेखर और रवि दोनों अपनी एक कार लेकर वहां पहुंचे थे चार बदमाशों ने रवि और चंद्रशेखर के साथ मारपीट की और मोबाइल, कैश लूट लिए. 


कार जंगल में छोड़ भागे
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने रवि का अपहरण किया और उनकी कार लेकर भाग गये. लूट की घटना की जानकारी चंद्रशेखर ने पुलिस को दी जिस पर सैपऊ सीओ ने नाकाबंदी कराई और सैपऊ थाना पुलिस और कंचनपुर थाना पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पुलिस द्वारा नाकाबंदी के डर से उत्तर प्रदेश की सीमा में कार रवि को छोड़ कर फरार हो गए. वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें


Beawar News: बहू को शांतिभंग के आरोप में भिजवाया जेल, अब जमानत पर बाहर आकर महिला ने उठाया ये कदम


Baran News: भांजी से लव मैरिज करने वाले युवक को सबक सिखाना चाहता था मामा, पुलिस ने पिस्टल-कारतूस के साथ दबोचा