Udaipur News: खेल तो हजारों की संख्या में खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन मुकाम वही हासिल करते हैं, जो कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने राजस्थान का नाम रोशन किया है. एक खेल में ही चार पदक जीतकर उदयपुर के युग चेलानी ने इतिहास रचा है. युग राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही गेम में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उनको उदयपुर के तैराकी कोच महेश पालीवाल ने ट्रेन किया है. यह प्रतियोगिता ओडिशा में हुई. 


11 साल से कर रहे तैराकी
युग ने बताया कि उन्होंने 6 साल की उम्र से ही तैराकी शुरू कर दी थी. अभी युग की उम्र 15 साल है और वे 10वीं क्लास में हैं. युग ने बताया कि शुरू में तकलीफें आईं लेकिन माता-पिता का साथ और कोच महेश सर की ट्रेनिक ने यहां तक पहुंचाया है. हर दिन महेश सर 3-4 घंटे तक प्रैक्टिस कराते थे और तैराकी के गुर सिखाए. अब आगे की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु स्थिति डॉलफिन इंस्टीट्यूड में जा रहा हूं. वहीं प्रैक्टिस करूंगा और सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी करूंगा. 


अब तक इतने मेडल जीत चुके हैं युग
युग ने बताया कि वर्ष 2019 में स्कूल की नेशनल चैंपियनशिप हुई थी उसमें एक ब्रॉन्ज और 3 गोल्ड मेडल जीते थे. अभी हाल ही में खेली इंडिया प्रतियोगिता हुई थी जिसमें भी एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अभी हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में पहले दिन 200 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज, दूसरे दिन 200 मीटर बटर फ्लाय में सिल्वर, तीसरे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल में गोल्ड और चौथे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीता.


ये भी पढ़ें


Unemployment in Rajasthan: बेरोजगारी में देश में दूसरे नंबर पर आया राजस्थान, इतने फीसदी लोगों के पास नहीं है जॉब


Rajasthan Jobs: राजस्थान के हायर सेकेंडरी स्कूलों में जल्द होगी इतने पदों पर वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति, राज्य सरकार ने दी मंजूरी