Rajasthan Night Curfew Ends: राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील देने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू हटाना भी शामिल है. शनिवार से ये नए दिशा-निर्देश लागू हो गए हैं. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब विवाह समारोहों, सामाजिक समारोहों, सार्वजनिक समारोहों और धार्मिक गतिविधियों में 100 लोगों की सीमा को बढ़ाकर 250 कर दिया गया है.
खुल गए धार्मिक स्थल
तीसरी लहर के मद्देनजर पहले बंद किए गए धार्मिक स्थलों को भी अब खोल दिया गया है. भक्त अब प्रसाद और माला भी चढ़ा सकेंगे, जो पहले प्रतिबंधित था. राज्य सरकार ने पहले कक्षा 10 से 12 तक के स्कूलों को एक फरवरी से फिर से खोलने की अनुमति दी थी, जबकि कक्षा 6 और उसके बाद के स्कूलों को 9 फरवरी से खोला जाएगा.
क्या कहते हैं आंकड़े
बता दें कि, राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5937 नए मामले सामने आए वहीं प्रदेश में महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 5937 नए संक्रमित मरीज मिले. विभाग के अनुसार नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 942, जोधपुर में 503, राजसमंद में 360, डूंगरपुर में 352, अलवर में 334 और उदयपुर में 330 संक्रमित शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: