Rajasthan Night Curfew:  शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. बैठक में पूरे प्रदेश में अनुशासन कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू किये जाने के दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं जो कि 7 जनवरी से लागू होंगे. राजस्थान में इन दिनों आम जनता को राहत देने के लिए चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग अभियान को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.


गाइडलाइंस की पालना में बरती जाएगी सख्ती


गाइडलाइंस की पालना के लिए पुलिस, प्रशासन, नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीमें बनाई गई हैं. गाइडलाइंस की पालना सख्ती से कराई जाएगी. इसको लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. रात्रि 10:00 बजे तक सभी दुकानें बंद करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य किया गया है. साथ ही अन्य प्रतिबंध भी लागू किए जाएंगे. प्रदेश के कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं.


प्रदेश में कई जिलों में कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हो रही है. साथ ही संक्रमित मरीजों के भी आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. आगामी दिनों में होने वाले शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 100 लोगों तक ही होगी वहीं शव यात्रा में 20 लोगों को जाने की अनुमति दी गई है. 


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan News: जोधपुर में पुलिस कॉन्सटेबल की पत्नी ने लगाया हिंसा का आरोप, मामला दर्ज


Rajasthan News: कोरोना संकट के बीच राजस्थान की सरकार ने स्कूलों को लेकर किया ये बड़ा फैसला