Kota Road Accident: रफ्तार का कहर, चंबल नदी में गिरी बारातियों से भरी कार, दूल्हे समेत 9 की मौत
Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई.
Rajasthan Kota Road Accident: कोटा (Kota) शहर के नयापुरा स्थित चंबल की छोटी पुलिया पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के बरवाड़ा से एक बारात उज्जैन (Ujjain) के लिए रवाना हुई थी. बीच रास्ते में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी (Chambal River) की पुलिया से टकराकर नदी में गिर गई. इस हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. दर्द नाक हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5.30 बजे उज्जैन बारात ले कर जा रहे थे. इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया पर कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई. सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. पुलिस की गोताखोर टीम ने अब तक 9 शव बरामद कर लिए हैं. सभी शवों को MBS अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कार हादसे में गई इन लोगों की जान
अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा
केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा
इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा
कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
शुभम, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
राहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
विकास, निवासी घाट गेट, जयपुर
मुकेश, निवासी मालवीय नगर, जयपुर
ये भी पढ़ें: