Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में दाढ़ी वाले दूल्हों की ‘NO Entry’, 19 गांवों के लिए जारी हुआ फरमान
राजस्थान के पाली जिले में अब दूल्हों की दाढ़ी में एंट्री नहींं हो सकेगी. पाली जिले के 19 गावों में फरमान जारी कर दिए गए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले कुमावत समाज के 19 खेड़ा (गांवों) में रहने वाले किसी भी परिवार की शादी में दूल्हे के लिए नया फरमान जारी किया गया है. फरमान जारी करते हुए बताया गया कि अब दूल्हा क्लीन शेव में होगा तभी उसकी एंट्री शादी में हो सकेगी.
कुमावत समाज ने लिया अनोखा फैसला
यह फैसला समाज की बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए लिया गया है. कुमावत समाज के लोगों का दूल्हे की क्लीन शेव को लेकर तर्क था कि विवाह एक संस्कार है और दूल्हे को इसमें राजा के रूप में देखा जाता है.
जबकि फैशन के फेर में झूले के कई प्रकार की दाढ़ी बढ़ाकर रस में निभाते हैं अब कुमावत समाज में लिए गए फैसले का पालन नहीं करने पर सामाजिक स्तर पर दंड मिलेगा समाज के लोगों ने कहा कि शादी के दौरान हमें फैशन से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन इस तरह शादी करना समाज को स्वीकार्य नहीं होगा. इस बैठक में सभी गांवों के प्रतिनिधियों ने तालियों की गूंज के साथ प्रस्ताव पारित किया
19 गावों के लिए जारी किया फरमान
कुमावत समाज के पाली जिले के 19 खेड़ा (गांवों ) के प्रतिनिधियों ने एक सभा में नए नियमों का एक प्रस्ताव पारित किया जिसके मुताबिक गांव में किसी भी परिवार में शादी में दूल्हे को क्लीन शेव करवाना अनिवार्य होगा. प्रस्ताव के मुताबिक अगर दूल्हा दाढ़ी बढ़ाकर शादी में बैठता है तो वह फेरे नहीं ले सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला कुमावत समाज की पाली में पुराना बस स्टैंड स्थित मारू कुम्हारों की बगीची में हुई एक बैठक में पारित किया गया बैठक में समाज के लोगों का साफ तौर पर कहना था कि शादी एक संस्कार है और दूल्हे को इसमें राजा के रूप में देखा जाता है, ऐसे में दूल्हा शादी में कई तरह से दाढ़ी बढ़ाकर रस्में निभाते हैं, जो की समाज के लिए अशोभनीय है.
यह भी पढ़ें:
Bundi News: बूंदी में भूमि सर्वे का लाखों रुपये का ड्रोन तूफान में खोया, पुलिस ने दर्ज किया मामला