Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट पर 8 से 10 फरवरी तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट
North Western Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि लंबी दूरी की पांच ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है.
![Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट पर 8 से 10 फरवरी तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट Rajasthan North Western Rail Services will Affected Rajasthan Due to Development Work Train Route Change News ANN Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट पर 8 से 10 फरवरी तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/ab36c5e739055e17fe63c22051738b411707284182471651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway News: राजस्थान के रेलयात्रियों के लिए बड़ी अपडेट है. दोहरीकरण की वजह से पांच ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ रेल सेवायें प्रभावित होंगी. इस रूट पर ट्रेनें 8 से 10 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी.
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज मण्डल पर प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखण्ड के मध्य जिवनाथपुर स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग काम हो रहा है. इसकी वजह से खण्ड की रेल सेवाएं प्रभावित होंगी. इससे राजस्थान के हजारों यात्रियों पर असर पड़ेगा. जो अन्य राज्यों को जाते हैं. कोलकाता और अन्य राज्यों से यहां गाड़ियां होकर गुजरेंगी. पिछ्ले दिनों से कई बार इस तरह से ट्रेनों के मार्ग बदले जा रहे हैं.
कोलकाता-बीकानेर के मार्ग पर असर
गाड़ी संख्या 15632, गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस 8 फरवरी को गुवाहाटी से रवाना होगी और वह अपने निर्धारित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज होकर संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 12496, कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस 9 फरवरी को कोलकाता से रवाना होगी और वह अपने निर्धारित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज से जाएगी.
गुवाहाटी-बीकानेर पर पड़ेगा असर
गाड़ी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 10 फरवरी को गुवाहाटी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज होकर जाएगी. गाड़ी संख्या 12324, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 फरवरी को बाड़मेर से रवाना होगी और वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयाग जं.-जंघई जं.-वाराणसी-दीनदयाल उपाध्याय से जाएगी.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 08 फरवरी को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जालन्धर सिटी-लोहियां खास -फिरोजपुर होकर संचालित होगी. मार्ग में यह रेलसेवा फगवाडा, लुधियाना, जगरांव, मोगा एवं तलवंडी स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी. यह बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 14720, 9 फरवरी को अमृतसर-बीकानेर रेलसेवा को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)