Rajasthan News: रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं के लिए अपनी तकनीक बढ़ाती रहती है. इससे यात्रियों को पहले जैसी होने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिलता रहता है. ऐसे में अब पहले की तरह ट्रेन की लेट होने की समस्या से निजात मिली है. अब लगभग कई ट्रेनें समय पर पहुंचती है. साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे से तो दावा भी किया जा रहा है कि, ट्रेनों की औसत गति बढ़ी है जिससे अब समय में 65 मिनट तक की बचत भी होगी. इसी समय बचत को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्रेनों के समय सारणी में भी बदलाव किया जा रहा है.

 

रेलवे प्रशासन एक अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करने जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की बचत होगी. ऐसे में 1 अक्टूबर से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. 1 अक्टूबर से लागू नई समय-सारणी अनुसार स्टेशनों पर विभिन्न रेल सेवाओं के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा.

 

ट्रेनों का समय ऐसे देख सकते हैं

 

रेलवे अधिकारी ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि, गाड़ियों के संचालन समय में परिवर्तन देखने के लिए यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एसएमएस सेवा 139 और वेबसाईट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाड़ी का समय देख लें. उन्होंने यह भी बताया कि, इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी रेल सेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन हुआ है.

 

यह भी यात्रियों के लिए उपयोगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मण्डल के राउरकेला स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. इस काम के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस काम की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी.