Rajasthan News: राहुल गांधी के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री शेखावत, कहा- 'राजस्थान आपकी 'बकवास' नहीं सहेगा वापस...'
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी के साथ-साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. उन्होंने मणिपुर को लेकर भी बयान दिया है.
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. राजनेताओं की बयानबाजी वार पलटवार से सियासत गरमाने लगी है. राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मानगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
इसका पलटवार करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुराने वादे याद दिलाते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार कथनी और करनी को लेकर घेरते हुए कहा ''राहुल जी, मणिपुर में आपको भारत माता की हत्या दिखाई देती है और राजस्थान में क्या गहलोत जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहे हैं?''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा. बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में बताने आ रहे हैं कि देखो हमने हर वादा पूरा कर राजस्थान को बदल दिया.आज का राजस्थान बलात्कार, अपराध, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, पेपर लीक और जन सुविधाओं में कोताही में नंबर वन है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी कैसे कहें आपको कि पधारो हमारे देश.आपको मणिपुर दिखता है, राजस्थान नहीं? मणिपुर में आपको भारत माता की हत्या दिखाई देती है और राजस्थान में क्या गहलोत जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहे हैं? आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं. आज संसद में आपने अपने वो संस्कार दिखा दिए.उन्होंने कहा कि राजस्थान आपकी "बकवास" नहीं सहेगा, इसलिए राहुल वापस जाओ.
ये भी पढ़ें: Elections 2023: क्या छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान में गठबंधन करेंगे? AAP सांसद बोले- 'एक चीज तय है कि हम...'