Bhupesh Singh Hada: बूंदी के नए राजा बने ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाडा, ग्रहण किया पदभार
Bundi News: रविवार को भारतीय सेना के विशेष अधिकारी एनएसजी के ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा ने राजपूत समाज के महाराव राजा के रूप में पदभार ग्रहण किया.
Bundi News: भारतीय सेना के विशेष अधिकारी एनएसजी के ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा ने राजस्थान के बंदी के महाराव राजा के रूप में पदभार ग्रहण किया है. पाग समिति के प्रवक्ता अरिहंत सिंह को हाड़ा राजपूत राजवंश के नए प्रमुख का चयन करने के लिए नियुक्त किया गया था. पाग समिति के संयोजक शक्ति सिंह रामपुरिया के अनुसार, इस पद के लिए कई दावेदार थे लेकिन योग्य उत्तराधिकारी के रूप में ब्रिगेडियर भूपेश को पाग का हकदार माना गया.
आपको बता दें की बूंदी के हाडा राजाओं को महाराव राजा की उपाधि हासिल थी. इनसे पहले बूंदी के 25 राजा हुए हैं. महाराव राजा रणजीत सिंह का 2010 में निधन हो गया था. इसके बाद से राजगद्दी सूनी पड़ी थी. पाग समिति एक साल से राज्याभिषेक के लिए योग्य उत्तराधिकारी तलाश रही थी. ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था.
भूपेश हाड़ा ने करगिल युद्ध में किया था अपने शौर्य का प्रदर्शन
बता दें कि ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा ने कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना ने लद्दाख क्षेत्र मोर्चा संभाल कर चीनियों को खदेड़ा था. उन्होंने साल 2012 में विश्व कि सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगे, अपनी रेजिमेंट के झंडे के अलावा बूंदी राज्य का रियासतकालीन झंडा लहराया था. ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा फिलहाल एनएसजी में रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
Jaipur News: जयपुर में नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा-केवल उद्योगपतियों की भलाई कर रही है सरकार