Nursing College in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में अब सभी 33 जिलों में सरकारी और नर्सिंग कॉलेज होंगे. ऐसे में कोई भी जिला नर्सिंग कॉलेज से वंचित नहीं होगा. राजस्थान पूरे देश में ऐसा पहला राज्य होगा, जहां सभी जिलों में सरकारी नर्सिंग कॉलेज होंगे, जिससे प्रदेश में 11 सौ सीटें बढ़ जाएंगी, इससे मेडिकल क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा. अभी तक प्रदेश में 15 जिलों में सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं और अब दूसरे 18 जिलों में भी सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है.

 

राजस्थान के इन 18 जिलों में अस्पतालों में चल रहे जीएनएम, एएनएम ट्रेनिंग सेंटरों पर 2022 -23 के सत्र से शुरुआत की जानी है. इसमें से 13 जिलों में तो जमीन आवंटित कर दी गई है. प्रदेश में अब तक 7 हजार 620 सीटें थीं, जो बढ़कर 8 हजार सात सौ सीटें हो जाएंगी. गहलोत सरकार ने अपने इस तीन साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है, जहां प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी नर्सिंग कॉलेज होंगे. वहीं राज्य के 33 जिलों में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं.

 

हर जिले में खोले जाने हैं कम से कम एक नर्सिंग कॉलेज

 

इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि गहलोत सरकार के तीन साल में प्रदेश में जितने मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोले गए, इतना काम 70 सालों में नहीं हुआ. सभी 33 जिलों में नर्सिंग कॉलेजों में जुलाई से सत्र शुरू हो जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रोडमैप के अनुसार हर जिले में कम से कम एक नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा. इस लक्ष्य को पूरा करने में राजस्थान देश का पहला प्रदेश होगा.

 

ये भी पढ़ें-