Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को नए सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है. गहलोत ने साथ ही कहा कि उन्हें आशा है कि नई सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, ओपीएस समेत अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती देगी.  अशोक गहलोत ने भी जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था और इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करते हुए देखे गए थे. शपथ ग्रहण की एक तस्वीर काफी चर्चा में है जिसमें गहलोत अपने कट्टर विरोधी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के साथ बैठे हुए हैं और दोनों ही हंसते-मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं. 


अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ''राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं. हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, OPS सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी.'' बता दें कि सीएम के नाम का एलान करने में हो रही देरी पर गहलोत ने बीजेपी को घेरा था. 



इन योजनाओं का जिक्र कर रहे थे गहलोत
राजस्थान की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपये तक के कैशलेश इलाज की सुविधा देने का प्रावधान किया गया था. यानी प्रदेश के प्रत्येक परिवार को सरकारी और योजना से जुड़े हुए निजी अस्पतालों में 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिए जाने की बात कही गई थी. वहीं अन्नपूर्णा योजना के तहत तत्कालीन सीएम गहलोत ने 1.4 करोड़ से अधिक परिवारों को हर महीने मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट देने का एलान किया था.



सचिन पायलट ने भी दी बधाई
उधर, पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के टोंक से विधायक सचिन पायलट ने भी नई सरकार के गठन पर बधाई दी है. पायलट ने ट्वीट किया, ''भजनलाल शर्मा जी को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं दीया कुमारी जी व प्रेम चंद बैरवा जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. मैं आशा करता हूं कि आप जनसेवा, जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहेंगे.''


ये भी पढ़ें-  Rajasthan: राजस्थान में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद वसुंधरा राजे की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात