Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरूदीन खान का एक महिला के अश्लील फोटो वायरल हुआ था. थाना प्रभारी का अश्लील फोटो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान को निलंबित कर दिया था और विभागीय जांच शुरू की गई है. थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान तभी से फरार चल रहा है. थाना प्रभारी और महिला का अश्लील फोटो विगत 25 सितम्बर को वायरल हुआ था, जबकि पीड़ित महिला 28 सितम्बर को शिकायत जर्द कराने थाने पहुंची.
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित महिला की बहन ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है की मेरी बहन को एक व्यक्ति जो महिलाओं का दलाल है वह बहला फुसलाकर कैथवाड़ा थाने ले गया था. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो वायरल कर दिए. पीड़िता की बहन ने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि करीब 5 दिन पहले महिलाओं का दलाल इसाक मेव निवासी गांव नगला आराम सिंह जो कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान को लड़कियां सप्लाई करता है, वह मेरी बहन को बहला फुसला कर थाना प्रभारी कमरुद्दीन के सरकारी क्वार्टर में थाने पर ले गया था. मेरी बहन को उसने बहलाया फुसलाया कि तेरे मुकदमे में तेरे पक्ष में काम करवा दूंगा इसलिए मेरी बहन उसके साथ चली गई लेकिन वहां उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिए. वह अश्लील वीडियो दलाल के पुत्र राहुल ने वायरल कर किया था.
कैथवाड़ा थाना पुलिस ने 28 सितंबर को शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 376,366 और 504 एवं 66 और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस फरार थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान की तलाश में जुटी गई है. वहीं दलाल इसाक की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.
क्या कहना है पीड़िता का
पीड़ित महिला ने बताया है कि हमारे खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था जिसको लेकर इसाक नामक एक व्यक्ति केस में फायदा पहुंचाने की कह कर मुझे थाने लेकर आ गया था. उस समय मेरी गर्दन में दर्द हो रहा था जिसको लेकर दलाल इसाक ने मुझे एक गोली दे दी और गोली खाने के बाद मुझे होश नहीं रहा. उसके बाद इन लोगों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली. मेरे साथ अन्याय हुआ है और मैं न्याय की मांग कर रही हूं.
क्या कहना है पुलिस का
डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने फोन पर बताया कि एक महिला ने कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान के खिलाफ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. अश्लील फोटो वायरल होने के तुरंत बाद ही थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच भी की जा रही है. थाना प्रभारी कमरुद्दीन अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी एवं दलाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पिछली बार जिन सीटों पर मिली थी हार, वहां बीजेपी-कांग्रेस ने तैयार की ये खास रणनीति