गजब हाल है! Rajasthan में बकरे-बकरियों की सप्लाई में सामने आया रिश्वत कांड, 3 गिरफ्तार
Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में गरीब लोगों के लिए सरकारी योजना के तहत सप्लाई होने वाले बकरे-बकरियों में रिश्वत कांड का सामने आया है. एसीबी ने मामले में बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan ACB Arrested Officers in Bribe Case: राजस्थान (Rajasthan) के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में गरीब लोगों के लिए सरकारी योजना के तहत सप्लाई होने वाले बकरे-बकरियों में रिश्वत कांड का सामने आया है. इसमें उदयपुर (Udaipur) एसीबी ने पशुधन विकास और पशुपालन विभाग के बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. एसीबी (ACB) डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल (Rajendra Prasad Goyal) ने बताया कि पशुधन विकास उपनिदेशक हाल अतिरिक्त चार्ज पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ उपेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डॉ जावेद खान इस्माइल और पशु पालन विभाग के पशुधन सहायक अनिल भगोरा को गिरफ्तार किया है.
10 लाख 40 हजार के बिल पर मांगा कमीशन
एसीबी एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी अभिषेक रावल ने 11 फरवरी को ब्यूरो में परिवाद पेश किया था. परिवाद में बताया था कि मेरी फर्म को पशुपालन विभाग से 59 गोट यूनिट सप्लाई करने का आदेश प्राप्त हुआ था. एक यूनिट में 5 बकरियां और एक बकरा देना था. यानी कुल 354 बकरे-बकरियों की सप्लाई करनी थी. 20 यूनिट यानी 120 बकरे-बकरियों की सप्लाई की जिसका 10 लाख 40 हजार रुपए बिल हुआ. इस बिल का 21 फरवरी भुगतान किया गया.
Rajasthan Budget 2022: गहलोत सरकार अलग से पेश करेगी कृषि बजट, क्लिक कर अभी जान लें बड़ी बातें
6 बकरे-बकरियों पर मांगे 8000
फर्म को चेक द्वारा विभाग से भुगतान दे दिया गया. इसमें प्रति यूनिट यानी 5 बकरी और 1 बकरे पर विभाग से 52 हजार रुपए दिए गए. अब भुगतान करने के बाद शेष यूनिट की सप्लाई को सुचारू रूप से करने के लिए अधिकारियों ने प्रति यूनिट 8000 रुपए की मांग की. कुल 1.60 लाख रुपए की मांग की. इस पर परिवादी एसीबी के पास पहुंचा.
एसीबी ने दबोचा
परिवादी की रिपोर्ट देने के बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया. मंगलवार सुबह परिवादी 1.60 लाख रुपए लेकर पशु चिकित्सक जावेद के घर पहुंचा. वहां रिश्वत लेते एसीबी ने उसे दबोचा तो उसने कहा कि रुपए संयुक्त निदेशक डॉ उपेंद्र के कहने पर लिए हैं. फिर जावेद की उपेंद्र से एसीबी ने फोन पर बात करवाई तो उपेंद्र ने रुपए पशुधन सहायक अनिल भगोरा को देने की कहा. जावेद ने अनिल को बुलाया और एसीबी की अनुपस्थिति में अनिल को रुपए दिए. अनिल ने रुपए लिए तो एसीबी ने उसे भी दबोच लिया. ऐसे में तीनों गिरफ्तार हुए.
ये भी पढ़ें: