उदयपुर: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक झीलों की नगरी उदयपुर में भी हो गई है. यहां शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी कोरोना आंकड़ों में एक महिला सहित तीन की कोरोना ओमीक्रोन वेरिएंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसमें एक पुरुष की नाइजिरिया की हिस्ट्री है और उसी की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है. वहीं एक अन्य पुरुष भी पॉजिटीव पाया गया है, जिसकी किसी प्रकार की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आई है.


तीन लोग मिले ओमीक्रोन पॉजिटीव


वहीं ओमीक्रोन की दस्तक की खबर के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. हालांकि तीनों मरीजों के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई है और किसी में भी कोई लक्षण नहीं है. तीनों को संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि तीन व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव थे उनमें ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है. जिसमें से एक शहर के हाथीपोल एरिया निवासी एक 48 साल का पुरुष है जो 11 दिसंबर को ही नाइजिरिया से अया था.


बुजुर्ग की ओमीक्रोन रिपोर्ट भी मिली पॉजिटीव


इसकी दूसरी मरीज 46 साल की महिला है जो नाइजिरिया से लौटे व्यक्ति की पत्नी है. तीसरा शहर के सवीना निवासी 73 साल के बुजुर्ग में भी वेरिएंट पाया गया है. बुजुर्ग की नी तो कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है और ना ही ट्रेवल हिस्ट्री. खराड़ी ने आगे बताया कि ये कोरोना पॉजिटिव तो पाए गए थे फिर इनकी ओमीक्रोन वेरिएंट के लिए जांच हुई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटीव मिली.


ये भी पढ़ें-


Jodhpur News: नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, जोधपुर रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार


UP Assembly Election 2022: फिरोजबाद में बोले ओवैसी- योगी बाबा के दिमाग पर नाम बदलने का बुखार, गोडसे देश का पहला आतंकवादी