Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत सहित राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हाड़ कंपा देने वाली ये ठंड अभी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 21 जनवरी को एक बार फिर बारिश होगी. जोधपुर बीकानेर संभाग में आने वाले दिनों में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है .आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान में ठंड और शीतलहर बढ़ेगी. मौसम की मार के चलते शादियों के रंग फीके पड़ सकते हैं.
ठंड बढ़ती जा रही
पश्चिमी राजस्थान पिछले कई वर्षों से सर्दी के मौसम में सर्दी का रिकॉर्ड बना रहा है. इस वर्ष सर्दी में होने वाली बारिश ने भी अपना रिकॉर्ड बनाने में कमी नहीं छोड़ी है. जिसके चलते ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आगामी दिनों में होने वाले मौसम परिवर्तन को लेकर मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने पूर्वानुमान जारी किया है.
कहां कैसा रहेगा मौसम
दिन में बहुत घना कोहरा और शीतलहर 48 घंटो तक जारी रहेगी. 21 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में कोटा संभाग के जिलों में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. कोटा में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस. पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर, जोधपुर में बनने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 21 और 22 जनवरी को रहेगा जबकि 23 जनवरी को मौसम साफ हो सकता है.
शादियों में हो सकती है दिक्कत
मलमास के बाद जनवरी में शादियों के शुभ महूर्त की धूम है. विवाह समारोह भी बड़ी संख्या में होने जा रहे हैं. 21 जनवरी को विवाह कार्यक्रम शुरू होंगे और 23 जनवरी तक बड़ी संख्या में होंगे. ऐसे में जिन लोगों के घरों में शादी विवाह की तैयारियां चल रही है वे मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी को देखकर परेशान जरूर हो रहे हैं लेकिन 23 जनवरी को बादल साफ होने के चलते मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: अब राजस्थान में भी होगी जम्मू कश्मीर के 'समर एपल' की खेती, बढ़ेगी किसानों की आय