Rajasthan Crime News: अजमेर (Ajmer) जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. पूरे जिले में चोरों ने दहशत फैला रखी है. चोरों ने ब्यावर (Beawar) में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां ब्यावर शहर के सीएस लोढ़ा नगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. मकान का ताला तोड़कर चार लाख रुपए नगद सहित सोने और डायमंड की ज्वैलरी चुरा ले गए. चोरी हुए माल की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. वारदात की इत्तला पाकर स्थानीय पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.


परिवार गया था सूरत
ब्यावर के सीएस लोढ़ा नगर निवासी रतनप्रकाश कोठारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार सहित 17 फरवरी की शाम को सूरत गए थे. सूने मकान की देखभाल का जिम्मा मुनीम त्रिलोकचंद को सौंपा था. 19 फरवरी को त्रिलोकचंद अपने निजी काम से जयपुर चले गए. इसी दिन रात को वापस लौटकर घर पहुंचे तो मेनगेट का ताला टूटा हुआ था. यह देखकर उनके होश उड़ गए. मकान के अंदर पहुंचे तो वहां एक आदमी चोरी कर रहा था. त्रिलोक ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो धक्का देकर भाग गया. इसके बाद त्रिलोक ने पड़ौसियों और परिवार को घर में चोरी होने की सूचना दी. यहां आकर देखा तो एक किलो चांदी के सिक्के, एक किलो तीन सौ ग्राम सोने की ज्वैलरी, एक किलो डायमंड ज्वैलरी और चार लाख रुपए नकद चोरी हो गए थे.


पुलिस ने किया मौका मुआयना
परिवार ने ब्यावर शहर थाना पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी. सूचना पाकर शहर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बारीकी से मौका मुआयना कर घर की जांच की. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा. सीसीटीवी में कुछ लोग मकान में दाखिल होते दिखाई दिए. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.


चोरों ने कैमरे से बचने का किया प्रयास
चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे अज्ञात चोरों ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने का प्रयास किया. उन्होंने बांस की मदद से कैमरों को ऊंचा कर दिया ताकि इन कैमरों की रेंज में आने से बच सकें. ऐसा करने के बावजूद चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी है.


चांदी के जेवर और नगदी चोरी
अजमेर शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. मकान में रहने वाली पीड़ित महिला खादरबी ने बताया कि गत 11 फरवरी को उसके पति गफूर खान की मृत्यु होने के बाद वह अपने तोपदड़ा स्थित साईं मस्जिद बालूराम बिल्डिंग में अपने परिवार के पास रहने चली गई थी. घर में कोई नहीं था. 20 फरवरी को वापस लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले. अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. घर से 2 किलो चांदी, 30 हजार रुपए नगद और परचून की दुकान से सामान चोरी हो गया था. महिला की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस कैसे करेगी सत्ता में वापसी, सचिन पायलट ने बताया