Rajasthan: NIA की टीम ने एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू को दबोचा, पुलिस अधिकारियों पर लगाए थे ये आरोप
Gangster Kailash Manju Arrested: हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू लगातार फरारी के दौरान अपने वीडियो बनाकर जोधपुर पुलिस के कई अधिकारियों पर रुपए के लेनदेन के आरोप लगाए हैं.
History Sheeter Kailash Manju: जोधपुर जिले का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर एक लाख रुपए का इनामी अपराधी कैलाश मांजू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार (8 जुलाई) को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को इनपुट मिलने पर टीम ने दबिश देकर कैलाश मांजू को गिरफ्तार कर लिया है. अब कैलाश मांजू से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में कैलाश मांजू के अपराधों की लिस्ट भी मांगी है. बता दे कि कैलाश मांजू के खिलाफ राजपासा में 1 साल के लिए निरुद्ध करने की संबंधी आदेश 2019 में जारी हुए थे.
दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने 21 फरवरी को कैलाश मांजू के गांव भाटेलाई पुरोहितान व चौपासनी स्थित डाली बाई मंदिर के पास वीतराग सिटी स्थित फ्लैट में दबिश दी थी. उस दौरान कैलाश मांजू के नहीं मिलने पर परिजनों को नोटिस देकर कहा था कि कैलाश मांजू को दिल्ली एनआईए दफ्तर में पेश होना है. मांजू पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने और अवैध हथियार की तस्करी के आरोप हैं.
अधिकारियों पर पैसे लेनदेन का लगा चुका है आरोप
हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू लगातार फरारी के दौरान अपने वीडियो बनाकर वायरल कर जोधपुर पुलिस के कई अधिकारियों पर रुपए के लेनदेन के आरोप लगा चुका है. वीतराग सिटी में कैलाश मांजू के भतीजे राकेश मांजू पर 1 फरवरी को फायरिंग हुई थी. फायरिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए. राकेश को पहले जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में ले जाया गया बाद में परिजन उसे अहमदाबाद गुजरात ले गए थे.
कैलाश मांजू के द्वारा जोधपुर के जैन ट्रेवल्स के मालिक मनीष जैन व श्री राम अस्पताल के मालिक सुनील चांडक से फिरौती मांगी गई. फिरौती नहीं देने पर लॉरेंस के कहने पर जोधपुर में बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग की उसके बाद दोबारा फिरौती के लिए धमकाया गया. दोनों की ओर से पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई गई.
बेटी बेटी का एडमिशन नेपाली किसी स्कूल में कराया है
हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू के पिता रामचंद्र बिश्नोई गांव के सरपंच थे 2018 में उनके निधन के बाद कैलाश मांजू गांव का सरपंच बना. मांजू पर पुलिस के कई मुकदमे दर्ज हुए तो उसने पत्नी को सरपंच बना दिया था. अब उसकी पत्नी गांव की सरपंच है. कैलाश मांजू पर जब पुलिस ने राजपासा लगाने की तैयारी की तो वह फरार हो गया. अपने परिवार को भी साथ ले गया बताया जाता है कि कैलाश मांजू ने अपने बेटे और बेटी का एडमिशन नेपाल के बड़े स्कूल में करवाया हैं.
संगीन अपराधों के 42 मामले दर्ज है
कैलाश मांजू के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, अपहरण, रंगदारी, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी के मामले जैसे संगीन अपराधों के 42 मामले दर्ज है. उसके खिलाफ पहला मामला वर्ष 2003 में दर्ज हुआ था. उसके बाद उसने एक बार सरेंडर किया था. जमानत पर आते ही फिर अपराध करने लगा कैलाश मांजू को 2017 में इनामी बदमाश घोषित होने पर नेपाल भाग गया था. नेपाल में रहते समय कैलाश मांजू 16 नवंबर 2018 को सालासर बालाजी के दर्शन के लिए काठमांडू से फ्लाइट में दिल्ली पहुंचा.
दिल्ली से जोधपुर आया उसके बाद वह अपने गांव पहुंचा कैलाश मांजू के पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद उसने पुलिस के आगे सरेंडर किया. पैरोल पर बाहर आते ही एक बार फिर वो फरार हो गया था. 2018 से जोधपुर की पुलिस कैलाश मांजू को तलाश कर रही है. लेकिन इस बीच कैलाश मांजू लगातार अपने वीडियो बनाकर अपने बयान जारी कर पुलिस को चुनौती देता रहा था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कल उदयपुर दौरे पर रहेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जानें किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा?