Rajasthan: उदयपुर में पुलिस ने किया लड़कियों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
Udaipur Crime News: यहां आरोपी लड़कियों की फोटो दिखाकर उन्हें सप्लाई करने के नाम पर एडवांस में राशि वसूलते थे. इस मामले में उदयपुर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Udaipur News: उदयपुर पुलिस ने लड़कियों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दफाश किया है. आरोपी लड़की सप्लाई करने के नाम पर देशभर के लोगों से ठगी करते थे. इस मामले में उदयपुर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह एस्कॉर्ट सर्विस साइट पर लड़कियों की फोटो लगाकर लोगों को झांसा देते थे और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
इस संबंध में एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि कार्रवाई शहर के अंबामाता थाना पुलिस ने की है. उन्हें उदयपुर के खेरवाड़ा थाना पुलिस से सूचना मिली थी कि अंबामाता थाना क्षेत्र में अवैध ऑनलाइन कॉल सेंटर संचालित हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस सज्जन नगर स्थित अयाना अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर पर पहुंची, मौके पर 6 युवक मिले.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दयालाल, भरत पाटीदार, रोशन पाटीदार, हितेश पाटीदार, प्रवीण पाटीदार और कपिल पाटीदार बताया, ये सभी डूंगरपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, मकान की तलाशी के दौरान मौके से 15 मोबाइल फोन, 19 एटीएम सहित इलेक्ट्रोनिक उपकरण मिले. सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है.
ऑनलाइन ऐसे करते थे ठगी
मामले का खुलासा करते हुए एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोबाइल में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस साईट पर ऐड में अपनी आईडी बनाते हैं. जहां वह लड़कियों की फोटो टैग कर फर्जी तरीके से उपयोग में लाए जाने नंबर लिखते थे. उन्होंने बताया कि इसका विज्ञापन बनाकर ऑनलाइन वेबसाइट पर पोस्ट करते थे. आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए व्हाट्सएप पर लोगों संपर्क करते हैं.
यहां आरोपी लड़कियों की फोटो दिखा कर उन्हें सप्लाई करने के नाम पर एडवांस में दो सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की राशि वसूलते थे. आरोपी लोगों से बुकिंग राशि डमी बैंक खातों में मंगावाते थे, जब ग्राहक के जरिये एस्कॉर्ट सर्विस के लिए लड़की की मांग की जाती थी, तो पहले वह धमकाते और फिर नंबर बल्कॉक कर देते थे.
1000 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. यह भी सामने आया कि आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजा दे चुके हैं. यहीं नहीं उदयपुर में पिछले 8 माह में ऑनलाइन ठगी करते हुए चार कॉल सेंटर पकड़े गए हैं. इस मामले में कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: