Rajasthan Online Fraud: अब तक तो आपने सुना होगा कि ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के जरिए लोगों के बैंक खातों से हजारों लाखों रुपए की राशि निकली है. लेकिन, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में व्यापारी की सतर्कता और केंद्र के गृह मंत्रालय की योजना से ठगे गए 1.71 लाख रुपए 2 दिन में खाते में आ गए. ये हुआ है केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से पिछले वर्ष जारी किए गए 155260 टोल फ्री नम्बर से. व्यापारी की जैसे ही पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने तुरंत टोल फ्री नंबर पर फोन लगाया, जिसके बाद आरबीआई (RBI) से राशि होल्ड हो गई. इसके बाद बैंक में जाकर शिकायत दी गई तो अगले दिन पैसा खाते में आ गया.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बारे में ली जानकारी
चित्तौड़गढ़ के कपड़ा व्यापारी राकेश जैन (Rakesh Jain) ने बताया कि उन्होंने एक्सिस बैंक से बीमा कराया था. बीमे की राशि लेनी थी लेकिन स्थानीय शाखा से हल नहीं निकलने पर गूगल पर जाकर एक्सिस बैंक के हेड ऑफिस के नंबर तलाशे. 2 नंबर मिले जिनमें से एक पर कॉल किया. कॉल करने पर एक युवक ने फोन उठाया और खुद को बैंक कर्मचारी बताया. व्यापारी ने कहा कि बीमा संबंधी जानकारी चाहिए तो युवक ने अपने अधिकारी से बात कराई. फर्जी अधिकारी ने कहा बीमे की राशि आपके बैंक खाते में डालते हैं, खाता नंबर दीजिए. इसी दौरान बातों में उलझाकर व्यापारी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नंबर भी ले लिए गए, जिसके बाद डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 1.71 लाख रुपए कटने के मैसेज आ गए.
टोल फ्री नंबर पर किया फोन
व्यापारी ने बताया कि जैसे ही ठगी होने का पता चला तो उन्होंने तुरंत गृह मंत्रालय के टोल फ्री नंबर पर कॉल की और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद वहां राशि होल्ड हो गई. कहा गया कि पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बैंक में कॉपी दें. इसके बाद व्यापारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी और एक कॉपी बैंक में जमा कराई. बैंक में भी अपने स्तर पर अनुसंधान किया गया और 2 दिन में रुपए फिर खाते में आने का मैसेज आ गया.
ऐसे हो सकता है बचाव
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि एक अप्रैल को गृह मंत्रालय की तरफ से 155260 टोल फ्री नंबर को लॉन्च किया गया था. ये नम्बर भारतीय साइबर अपराध समन्यव केंद्र की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक, सभी प्रमुख बैंक, वॉलेट और ऑनलाइन पोर्टल के सहयोग और समर्थन से चालू किया गया था. अब किसी के साथ भी ऑनलाइन ठगी हो तो वो इसके माध्यम से शिकायत कर सकता है.
ये भी पढ़ें: