Jaipur News: राजस्थान में अब बाहरी राज्यों के विभिन्न श्रेणियों के वाहन चालकों को टैक्स ऑनलाइन ही जमा कराना होगा. राजस्थान सरकार ने राज्य की सीमाओं पर लगे कर संग्रहण केंद्रों यानी टैक्स केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया है. यह टैक्स केंद्र 30 जून मध्य रात्रि 12 बजे के बाद से बंद हो जाएंगे. ऐसे में एक जुलाई से ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा. परिवहन विभाग की टीम ने बिना टैक्स के किसी वाहन को पकड़ा तो 4 गुना टैक्स वसूला जाएगा. 


राजस्व की दृष्टि से होगा नीतिगत निर्णय
इस संबंध में राजस्थान परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने आदेश जारी कर दिए हैं. ऑनलाइन व्यवस्था की जानकारी कर संग्रहण केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को दी जाएगी ताकि ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. राजस्थान में गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब राज्य से विभिन्न वाहनों का प्रवेश होता है और इन्हीं सीमाओं पर कर संग्रहण केंद्र बनाए हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय के पीछे परिवहन सुविधाओं को और अच्छे से बनाना है. बॉर्डर पर कई बार चेकिंग के दौरान वाहनों का दबाव बढ़ जाता है. ऐसे में ऑनलाइन टैक्स जमा कराने पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित होगी. साथ ही राजस्व की दृष्टि से नीतिगत निर्णय होगा.


Udaipur Murder Case: भीड़ कंट्रोल करने के दौरान राजसमंद में कांस्टेबल पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर


अब टैक्स जमा करा कर ही राजस्थान में प्रवेश
राजस्थान परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में भी इन कर संग्रहण केंद्रों पर अंतर राज्य सीमा पर विभिन्न राज्यों से आने वाले वाहनों का कर जमा किया जाता था. हालांकि ऑनलाइन कर जमा कराने की सुविधा वाहन चालको पूर्व में भी उपलब्ध थी लेकिन कई बार इन कर संग्रहण केंद्रों पर वाहन चालक टेक्स जमा कराने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे रहते थे. सरकार ने अब ऑनलाइन प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. परिवहन आयुक्त द्वारा आदेश में कहा गया है कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को अपने अधीन समस्त केंद्रों पर राज्य में प्रवेश के स्थानों पर समुचित बोर्ड सहित अन्य बैनर, होर्डिंग लगाकर इसका प्रचार प्रसार करना होगा ताकि ऑनलाइन सुविधा का पता लग सके.


बिना टैक्स जमा कराए पाए जाने पर वसूला जाता है चार गुना जुर्माना
बूंदी परिवहन अधिकारी भगवान करमचंदानी ने बताया कि हालांकि बूंदी जिले में कोई अंतर राज्य सीमा नहीं है. यहां राजस्थान कर संग्रहित केंद्र नहीं बना रखे. लेकिन मध्य प्रदेश से आने वाले वाहन झालावाड़ और रायपुर वह अकलेरा साइड से बूंदी की सीमा में प्रवेश करते हैं. अगर उड़न दस्ते द्वारा कोई वाहन बिना टैक्स के पाया जाता है तो मूल टैक्स सहित चार गुना न्यूनतम जुर्माना वसूल किया जाता है. विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रतिमाह चार से पांच वाहनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जहां टीम को इसी प्रकार के वाहन पाए गए. उन्होंने कहा कि हाल ही में ही मध्य प्रदेश की एक बस को बिना टैक्स के पकड़ा था. जिससे 31 हजार का जुर्माना वसूला गया था.


एक जुलाई से ऑनलाइन टैक्स
राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से राजस्थान के सभी अंतर राज्य सीमा पर बने कर संग्रहण केंद्र 30 जून की मध्यरात्रि को बंद हो जाएंगे. प्रादेशिक परिवहन विभाग में सभी अधीनस्थ अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं. अब एक जुलाई से राजस्थान की सीमा पर ऑनलाइन टैक्स जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. विभाग की वेबसाइट पर वाहन चालक टैक्स जमा कराने के लिए ऑनलाइन टैक्स भर सकेगा.


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बीच सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक