राजस्थान स्टेट ओपेन स्कूल ने क्लास दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरएसओएस से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वे इनमें से किसी भी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर डालना होगा. इस काम के लिए आप - education.rajasthan.gov.in या rsosapp.rajasthan.gov.in इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.


ये भी जान लें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान स्टेट ओपेन स्कूल की इन दोनों क्लासेस का रिजल्ट एक साथ घोषित हुआ है.


ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट –


इस साल के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है. अगर पिछले साल से तुलना करें तो इस साल दसवीं का रिजल्ट 2.67 प्रतिशत बढ़ा है जबकि बारहवीं के परिणाम में खासा उछाल आया है और रिजल्ट 19 फीसदी बढ़ा है.


रिजल्ट शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने घोषित किया. इस साल की दसवीं की परीक्षा में करीब नौ हजार और बारहवीं की परीक्षा में करीब 67 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


ऐसे देखें परिणाम –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें.

  • इतना करने पर एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालकर एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • इन परीक्षाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां देखें रिजल्ट.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेस की छुट्टी का एलान, जानें कब तक रहेगा विंटर वैकेशन 


किसी ने पीएचडी किया है तो कोई है BA पास, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार राज्य के शिक्षा मंत्रियों ने कितनी की है पढ़ाई