Oxygen Park in Kota: कोचिंग सिटी कोटा की सुविधाओं में जल्द ही एक और विस्तार होनेवाला है. विश्व स्तरीय सिटी पार्क में शुद्ध हवा के साथ बेहतरीन वातावरण और पानी की खूबसूरती को निहारा जा सकेगा. नए कोटा में विश्व स्तरीय सिटी पार्क ऑक्सीजोन का निर्माण काम चल रहा है. निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को पर्यटन का एक नया और बेहतरीन स्थान मिलने के साथ ही कोटा की भी नई पहचान बनेगी.  यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ऑक्सीजोन पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंत्री शांति धारीवाल ने पार्क में विकसित की गई विश्व स्तरीय मॉन्यूमेंट्स, गार्डन एवं पानी की उपलब्धता सहित अन्य कार्यों को बारीकी से देखा. कोटा में ऑक्सीजन की फैक्ट्री कहलाने वाले ऑक्सीजोन पार्क का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. 


दिसंबर तक ऑक्सीजोन पार्क की सौगात


ऑक्सीजोन पार्क में छात्रों को तनावमुक्त रखने और रिसर्च संबंधी कार्य के लिए प्राकृतिक माहौल मिलेगा. शहर वासियों को भी पार्क में आने पर सुखद अनुभूति होगी. ऑक्सीजोन पार्क विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की गई हैं. पर्यटकों के लिए घने जंगल जैसा माहौल, फुलवरिया सहित अनेक विश्व स्तरीय सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मुतबाकि अपनी तरह का दुनिया में इकलौता पार्क है. उन्होंने दिसंबर तक चालू हो जाने की उम्मीद जताई. 
 
हजारों की संख्या में लगाए जा रहे पेड़ पौधे


आईएल क्षेत्र में बनाए जा रहे ऑक्सीजोन पार्क के लिए सैकडों पेड़ों की बली ली गई, लेकिन उसकी भरपाई हजारों की संख्या में पेड़ लगाकर की गई. ऑक्सीजोन पार्क में हर प्रजाति के पेड़ लगाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय पक्षी मोरों की भी बहुतायात है. पशु पक्षियों का कलरव भी सुनाई देगा. 


Tourist Places in Jodhpur: जोधपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जान लीजिए क्या है यहां खास, इन जगहों को भूलकर भी ना छोड़ें


देशी- विदेशी पक्षियों का अलग होगा जोन


ऑक्सीजोन पार्क में देश विदेश के हजारों पक्षियों को देखने का मौका भी मिलेगा. संवेदक को ही पक्षियों को लाने और 10 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सैकडों प्रकार के फूल से पार्क महक उठेगा. धारीवाल ने दावा किया कि देश के अन्य पार्क ऑक्सीजोन पार्क से पीछे रह जाएंगे.  


Kota News: बांधों पर 24 घंटे नजर, संभावित आपदा को लेकर ऐसी है जल संसाधन विभाग की तैयारी