Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर से बीएसएफ ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. घुसपैठिए रिजवान से पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान के संगठन तहरीक ए लब्बैक ने नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग की थी और रिजवान भी इस संगठन से प्रभावित था.
की थी नूपुर शर्मा के मर्डर की प्लानिंग
इस मामले में राजस्थान पुलिस के एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर ने बताया कि पाकिस्तानी संगठन तहरीक ए लब्बैक ने नूपुर शर्मा की हत्या की योजना बनाई थी और गिरफ्तार घुसपैठिया रिजवान भी इस संगठन से प्रभावित था. उन्होंने बताया कि ये वही संगठन है, जिसने पिछले साल इमरान खान सरकार को घेरने का काम किया था और कई लोगों की पाकिस्तान में हत्या की थी.
पांच एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
पाकिस्तानी घुसपैठिए से आईबी, सीआईडी, इंटेलिजेंस समेत पांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. वहीं जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इस घुसपैठिए से अभी कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
हिंदुमल चेकपोस्ट के पास से हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि मंगलवार को बीएसएफ ने सरहदी इलाके से पाक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था, जो कि पाकिस्तान के पंजाब के मंडी बहाव बीन का रहने वाला है. रिजवान ने मौलवियों की बैठक में खौफनाक प्लान बनाया था और नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. रिजवान को हिंदुमलकोट चेकपोस्ट के खंखा चेकपोस्ट में भारत की सीमा में प्रवेश करते पकड़ा गया था. इस घुसपैठिए से दो चाकू भी बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: नूपुर शर्मा को मारने की पाकिस्तानी साजिश! BSF ने श्रीगंगानगर से घुसपैठिए को पकड़ा