SBI Loot in Pali: राजस्थान के पाली इलाके में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की जाडन ब्रांच में लूट की वारदात ने लोगों को डरा दिया है. गुरुवार, 17 नवंबर को बैंक में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट पहने दो बदमाश, बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये बदमाश बैंक से करीब 3 लाख रुपये हड़प कर फरार हो गए.
बता दें, एसबीआई बैंक की यह शाखा नेशनल हाईवे पाली-सोजत के बीच स्थित है. पुलिस को लूट की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और घटनास्थल पर जांच शुरू की. फिलहाल, शहर भर में नाकाबंदी कर बदमाशों को दबोचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली हैं.
यहां देखें लाइव लूट का वीडियो -
यह भी पढ़ें: Bharatpur: मेवात के साइबर ठगों पर भरतपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 58 हजार से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक
दरअसल, पाली जिले के शिवपुरा पुलिस थाना अधिकारी महेश गोयल ने बताया कि आज गुरुवार सुबह बैंक खुला ही था कि हेलमेट पहने दो बदमाश अंदर घुसे और जोर जोर से चिल्लाते हुए बैंक में मौजूद लोगों को डराने लगे लुटेरों के हाथों में हत्यार थे जिससे धमकाने लगे ब्रान्च में मौजूद सभी को कहा कि हाथ पीछे करें नहीं तो अंजाम भुगतना होगा.
दोनों लुटेरे में से एक के पास पिस्टल थी दूसरे के हाथ में धारदार हथियार लुटेरे बैंक में बेखौफ होकर कर्मचारियों को धमकाते रहे बदमाशों ने कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को धमकाते हुए पूछा कि केस कहां रखा है तभी टेबल के नीचे रखा बैग उसकी नजर में आ गया जिसमें करीब 3 लाख रुपए थे, उसे लेकर फरार हो गए इस लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बदमाश बैंक में पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा है और वीडियो से पता चल रहा है कि पूरी वारदात में लुटेरों को 50 सेकंड ही लगे लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देते समय बैंक में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन टेबल पर रखवा लिए ताकि कोई पुलिस को सूचना नहीं दे सके.
एसएचओ महेश गोयल ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई है, हालांकि लुटेरे का अभी तब कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस की कई टीमें आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही दोनों लुटेरे सोजत की तरफ मोटर साइकिल पर सवार होकर निकलते दिख रहे हैं. बैंककर्मियों को जाते समय लुटेरों ने धमकाते हुए कहा कि पुलिस को कॉल नहीं करने के लिए कहा सीसीटीवी वीडियो फुटेज के अनुसार दोनों लुटेरों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.