Rajasthan Politics: राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशवीर जोजावर ने विधानसभा में बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मैंने एक किताब लिखी है और जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा. दरअसल राजस्थान के सियासी संकट को लेकर उन्होंने किताब लिखी है, जिसका नाम है, माई मेमोरी ऑफ दोज डेज. विधायक का दावा है कि इसमें सच्चाई लिखी है जिसे जानकर लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा.
'लोकतंत्र में आ जाएगा भूचाल'
विधानसभा में बजट भाषण के दौरान अपनी सीलबंद किताब को दिखाते हुए कहा, "मैंने किताब लिखी है और जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा, देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा. इसमें मैं ही गवाह हूं, मैं ही गुनहगार हूं. इसमें मैं ही साक्षी और गुनहगार हूं. इस किताब में मैंने जो लिखा है, सच्चाई को लिखा है, लेकिन मेरे ये समझ में नहीं आ रहा कि इस किताब का विमोचन किससे कराऊं. अभी तक निर्णय नहीं ले पाया हूं. मैंने ये किताब लिख ली है. उचित समय आने पर जिला स्तर की ट्रेजरी में इसे रखवाऊंगा. उचित समय आने पर उचित व्यक्ति के हाथ से इसका विमोचन करवाऊंगा.
'मैं भी गवाह, मैं भी गुनाहगार'
विधायक जोजावर ने कांग्रेस और बीजेपी से नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं किस से इस किताब का विमोचन करवाऊं, मुझे न इस तरफ कोई नजर आता है न उस तरफ कोई नजर आता है. उन्होंने ये भी कहा कि इस किताब में सच्चाई लिखी है, जिसमें मैं भी गवाह हूं और मैं भी गुनाहगार हूं.
यही नहीं उन्होंने कहा, "हम क्या बाते करते हैं, संविधान में क्या लिखा है और संविधान के नीचे हम क्या करते हैं, ये कोई कह नहीं सकता है. मैंने इस 15वीं विधानसभा में अनुभव किया है. हो सकता है कुछ अनहोनी न हो. मैं दिल खोलकर बात कहूंगा."
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: 'इसलिए रिपीट होगी हमारी सरकार...', अशोक गहलोत ने बताईं ये 5 वजह