Rajasthan: पाली में एसडीएम पर चढ़ी 'पुष्पा' की खुमारी, बाले- मैं झुकेगा नहीं जनता का काम रुकेगा नहीं, वीडियो वायरल
पाली जिले की रोहट तहसील एसडीएम सुरेश के एम का काम करने का अंदाज कुछ अलग है. वे कभी भी पंचायत भवन पहुंचकर खुद ही निरीक्षण करने लगते हैं जिसके चलते कई बार चर्चा में बने रहते हैं.
Rajasthan News: देशभर में पुष्पा फिल्म और उसके डायलॉग के चर्चे आम हो चुके हैं. जैसे ही कोई इस फिल्म को देखता है, वो पुष्पा बन जाता है. हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे, अब तो पुष्पा का जादू प्रशासनिक अधिकारियों पर भी देखने को मिल रहा है. पाली जिले के रोहट के एसडीएम सुरेश के एम को पुष्पा का डायलॉग इतना पसंद आया कि अब फील्ड में मिलने वाले कर्मचारियों को पुष्पा के हीरो की स्टाइल में बोलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. इसमें एसडीएम सुरेश के एम यह बोलते नजर आ रहे हैं "मैं झुकेगा नहीं जनता का काम रुकेगा नहीं"
अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर हैं SDM रोहट
पाली जिले की रोहट तहसील एसडीएम सुरेश के एम का काम करने का अंदाज कुछ अलग है. वे कभी भी पंचायत भवन पहुंचकर खुद ही निरीक्षण करने लगते हैं जिसके चलते कई बार चर्चा में बने रहते हैं. इस बार वो पाली जिले के सिणगारी ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान पंचायत भवन में ग्राम सेवक पटवारी व सरपंच के नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.
सरकारी आदेश के मुताबिक पटवारी से लेकर सरपंच को 10:00 बजे से 1:00 बजे तक पंचायत भवन में मौजूद रहकर लोगों की समस्या सुननी है लेकिन पंचायत भवन में पटवारी ग्राम सेवक व सरपंच को नहीं देखा भड़क उठे और उपखंड अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर वह जनता के बीच काम नहीं कर सकते हैं तो घर जा सकते हैं. इस दौरान एसडीएम सुरेश के एम ने पुष्पा फिल्म स्टाइल में कहा कि 'मैं झुकेगा नहीं जनता का काम रुकेगा नहीं'. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: थप्पड़ का बदला मौत! सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा, बॉस सहित पांच आरोपी गिरफ्तार