Rajasthan News: राजस्थान के पाली में आज से दूर होगा पानी का संकट, जोधपुर से वॉटर ट्रेन के जरिए पहुंचेगा पानी
Pali Water Train: पाली में पानी की भीषण किल्लत है और वहां के लोगों को ट्रेन से मिलने वाले पानी का बेसब्री से इंतजार है. वहीं आज यह ट्रेन रवाना होने वाली है.
Rajasthan Water Supply: राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) जिले में भीषण गर्मी में पानी के संकट को लेकर आज जोधपुर (Jodhpur) से वाटर ट्रेन रवाना होगी. क़रीब 21 लाख लीटर पानी लेकर ट्रेन पाली जाएगी. वॉटर ट्रेन का पहला फेरा 15 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन ऐसा नही हो सका. राजस्थान के जलदाय विभाग और रेलवे के बीच तालमेल की कमी की वजह से ट्रेन रवाना नहीं हो सकी.
पाली में पानी की भीषण क़िल्लत है और वहां के लोगों को ट्रेन से मिलने वाले पानी का बेसब्री से इंतज़ार है. ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. पाली के शहरी इलाक़ों में इन दिनों पानी की सप्लाई चार से पांच दिनों के अंतर से हो रही है. पाली को पानी पिलाने वाला जवाई बांध डेड स्टोरेज तक पहुंच गया है और वहां से नाम मात्र की आपूर्ति की जा रही है.
गांवों में पानी पहुंचाने के लिए चल रहा पाइप मरम्मत का काम
पाली के ग्रामीण इलाक़ों में को इस ट्रेन से सप्लाई हो रहा पानी नहीं मिलेगा. पाली के ग्रामीण इलाक़ों ख़ासकर रोहट के 84 गावों में कुडी-रोहट के बीच बिछी करीब चालीस किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन से पानी पहुंचना है. लेकिन ये पाइप लाइन काफी जगह से सड़-गल चुकी है. इसकी मरम्मत का काम चल रहा है जिसमें एक सप्ताह तक का समय अभी और लग सकता है. ट्रेन सुबह 7 से 7.30 बजे के करीब रवाना होगी.
यह भी पढ़ें-