Rajasthan Panchayat Election Schedule: राजस्थान के 14 पंचायत समिति सदस्यों, 35 सरपंच, 47 उपसरपंच और 465 पंचों के लिए चुनाव 25 नवंबर को होगा. इस चुनाव का परिणाम 27 नवंबर को आएगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदान के कार्यक्रम की घोषणा की. राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया. 


10 से 14 नवंबर तक भरे जाएंगे नामांकन


जारी कार्यक्रम अनुसार, 31 जुलाई 2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 14 पंचायत समिति सदस्यों, 35 सरपंच, 47 उपसरपंच और 465 पंचों के चुनाव के लिये 25 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 13 नगरीय निकायों में 14 वार्ड पार्षदों के लिये नामांकन 10 से 14 नवंबर तक भरे जाएंगे जबकि मतदान 25 नवंबर को होगा और परिणाम 27 नवंबर को जारी किए जाएंगे.


अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव


बता दें कि राजस्थान में अगले साल दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इसक लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी अभी से ही अपनी चुनावी तैयारियों में जुट भी गई है. दो दशक से राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को सत्ता मिलने की परंपरा देखने को मिल रही है. अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी राज्य में अपनी ओर से सर्वे करा रही है.


राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अभी आपसी गुटबाजी में उलझी हुई है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत खेमों के बीच जंग जारी है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर खींचतान अभी शांत दिख रही है, लेकिन इसी बीच पार्टी आलाकमान के यहां सभी विधायकों से फीडबैक भी लिया है. राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट के अलावा तीसरा खेमा भी है, जो इस बात का समर्थक है कि वो आलाकमान के साथ हैं. आने वाले दिनों में राजस्थान में पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय नेताओं के दौरों से चुनावी माहौल जोर पकड़ने वाला है.


ये भी पढेंः Rajasthan News: गहलोत सरकार बचाने वाले IPS उमेश मिश्रा होंगे राजस्थान के अगले डीजीपी, 4 साल तक इंटेलिजेंस में किया काम