Rajasthan Panchayat Elections: राजस्थान के चार जिलों में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पंचायत समिति के इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को 278 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को 165 सीटें मिली हैं. बता दें कि राज्य के चार जिलों बरन, कोटा, गंगानगर और करौली में 568 सदस्यों के लिए 30 समितियों में चुनाव हुए थे. राज्य चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में 14 सीटें बसपा को, 13 सीपीआई(एम) को और 97 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को भी मिली हैं.
3 चरणों में चुनाव हुए थे चुनाव
बता दें कि इस दौरान जिला परिषद के 106 सदस्यों के लिए भी मतदान हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी को 57 सीटों पर जीत मिली तो वहीं बीजेपी को 35 सीटें मिलीं. यह भी ज्ञात हो कि इन चुनावों में भी बसपा को एक सीट, सीपीआई(एम) को दो सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों को 5 सीटें मिलीं. राज्य के इन 4 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव हुए थे.
ज्ञात हो कि इन चुनावों में कुल 2252 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. जिसमें 1946 पंचायत समिति और 305 जिला परिषद के उम्मीदवार थे. इन चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि जनता ने राज्य सरकार और कांग्रेस संगठन की ओर से किये गये सेवा कार्यों पर अपना समर्थन दिया है. 4 जिला परिषदों के 106 वार्डों में से 62 पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए हैं. 30 पंचायत समितियों के 568 वार्डों में से 277 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते.
यह भी पढ़ें-
Omicron: 20-30 साल के युवाओं को चपेट में ले रहा ओमिक्रोन, दुनिया में 24 घंटे में 13 मौतें, ये हैं लक्षण
Toll Revenue: टोल टैक्स से 40 हजार करोड़ कमाती है केंद्र सरकार, नितिन गडकरी ने बताया आगे का विजन