Rajasthan Panchayat Samiti By Election: पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जाटलेंड बाड़मेर जिले की पटौति पंचायत समिति के वार्ड संख्या 10 पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार (9 मई) को जिला मुख्यालय स्थित तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. इसमें कांग्रेस की जमीन आ वालों ने त्रिकोणीय मुकाबले में 743 वोटों से जीत हासिल की है रिटर्निंग ऑफिसर नेट जमीना बानो को शपथ दिला कर प्रमाण पत्र दे दिया है. पंचायत समिति के उपचनाव में आरएलपी दूसरे और बीजेपी तीसरे नंबर पर रही हैं.


बाड़मेर जिले में पंचायती राज के अलग-अलग पंचायत समितियों में लिप्त वार्ड पंच और पंचायत समितियों के सदस्यों का चुनाव 7 मई को हुए थे. ग्राम पंचायत के पंचों को रिजल्ट उसी दिन घोषित कर दिया गया था. वहीं पाटौति पंचायत समिति के वार्ड सदस्य संख्या 10 से पंचायत समिति सदस्य समूह खान का चयन सरकारी जॉब पर होने से पद त्याग पत्र दे दिया था. जिसके बाद से वह पद खाली था 7 मई को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए इसमें भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सिंह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गोपे खान व कांग्रेस पार्टी जमीना वालों के बीच त्रिकोणीय मुकाबले मैं कांग्रेस की जमीना बानो ने 743 वोटों से जीत हासिल की हैं. रिटर्निंग अधिकारी विवेक व्यास ने विजय जमीना बालों को शपथ दिला का प्रमाण पत्र दिया.


किनको कितना मिला वोट 
रिटर्निंग ऑफिसर विवेक व्यास के अनुसार पाटौति पंचायत समिति पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के कवर सिंह को 529 वोट मिले. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के ग्रुप खान को 572 वोट मिले और कॉन्ग्रेस जमीला बानो को 1315 वोट मिले कांग्रेस उम्मीदवार ने इस त्रिकोणीय मुकाबले में जीत हासिल की हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपनी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद एक बार फिर कब्जा जमा लिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंता पैदा करने वाली हैं। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा के चुनाव 2023 के अंत मे हैं. वहीं लोकसभा के चुनाव 2024 में होने हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पीएम मोदी और सीएम गहलोत की एक जैसी ड्रेस ने खींचा ध्यान, हर तरफ हो रही ये चर्चा