Rajasthan: पंकज मिथल बने राजस्थान HC के नए चीफ जस्टिस, पद और गोपनीयता की शपथ ली
Rajasthan News: पंकज मिथल राजस्थान हाई कोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश बने. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. कई गणमान्य हस्तियों ने समारोह में शिरकत किया.
Chief Justice of Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल (Pankaj Mithal) ने शुक्रवार शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi), मुख्य सचिव उषा शर्मा समेत राज्य के मंत्री, हाई कोर्ट जज, जस्टिस पंकज का परिवार और अन्य कई गणमान्य हस्तियों ने समारोह में शिरकत की.
2006 में पहली बार बने थे हाई कोर्ट जज
पंकज मिथल का जन्म 17 जून 1961 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उनका बचपन इलाहाबाद और मेरठ में बीता. इन्हीं शहरों में उन्होंने स्कूली शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1982 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसके बाद वर्ष 1985 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से जुड़े मेरठ के एक कॉलेज से एलएलबी कोर्स किया. साथ ही यूपी बार काउंसिल में प्रैक्टिस शुरू की.
7 जुलाई 2006 को पहली बार उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति मिली. इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने से पहले तक वो यूपी आवास विकास परिषद और अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत कई संस्थानों के स्थाई गवर्नमेंट काउंसिल रहे. वर्ष 2021 में जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए.
इलाहाबाद हाई कोर्ट से आने वाले तीसरे सीजे
राजस्थान हाई कोर्ट में यह तीसरा मौका है जब चीफ जस्टिस पद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज पदभार संभालेंगे. पहली बार वर्ष 1949 में जस्टिस के.के. वर्मा को इस पद पर नियुक्ति दी गई थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे वर्मा राजस्थान हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश बने. वे 29 अगस्त 1950 से 24 जनवरी 1950 तक पद पर रहे. इसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद चीफ जस्टिस पद पर कैलाश नाथ को नियुक्ति मिली. अब 14 अक्टूबर 2022 से पंकज मिथल राजस्थान हाई कोर्ट के तीसरे सीजे हैं, जो इलाहाबाद हाई कोर्ट से आए हैं.
कार्यवाहक सीजे समेत कई जज रहे मौजूद
सीजे पंकज मिथल के शपथ ग्रहण समारोह में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, जस्टिस प्रकाश गुप्ता, जस्टिस विनोद कुमार भारवानी, जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस बीरेंद्र कुमार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके अलावा जस्टिस अशोक गौड़, जस्टिस इंद्रजीत सिंह, जस्टिस नरेंद्र सिंह, जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल, जस्टिस शुभा मेहता, जस्टिस सुदेश बंसल इस कार्यक्रम में मौजूद थे. जस्टिस अनूप कुमार, जस्टिस समीर जैन, जस्टिस चंदकुमार गोयल समेत कई जज और वकील इस कार्यक्रम में मौजूद थे.