Rajasthan News: सेही के साथ झड़प में मादा पैंथर की मौत, गर्भ में पल रहे 3 शावक की भी गई जान
राजस्थान के अजमेर जिले में तारागढ़ के पीछे सतीमाता मंदिर के पास सेही और मादा पैंथर में संघर्ष हो गया. जिसमें पैंथर ने सेही का शिकार कर मांस खा लिया.
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में तारागढ़ के पीछे सतीमाता मंदिर के पास सेही और मादा पैंथर में संघर्ष हो गया. जिसमें पैंथर ने सेही का शिकार कर मांस खा लिया. मांस के साथ सेही के जहरीले कांटों के लगने से पैंथर की मौत हो गई. जब मंदिर के पास लोगों ने पैंथर को गिरा हुआ देखा तो वन विभाग को सूचना दी. लोगों द्वारा सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक पैंथर की मौत हो चुकी थी.
मादा पैंथर के शरीर में सेही के 7 कांटे निकाले गए
रेंजर देशराज मेघवाल बताते है कि सेही और पैंथर के बीच काफी समय तक संघर्ष चला जिससे पैंथर के शरीर पर कांटे लगे, अंत में सेही का मांस खाने से जहरीले कांटों से पैंथर की मौत हो गई. आमतौर पर सेही के शरीर पर कांटों की तरह मोटे मजबूत और नुकीले बाल होते हैं, जिससे यह दुश्मन जीवों द्वारा होने वाले हमले से बचाव करता है.
सेही और पैंथर की आपसी लड़ाई में पैंथर की आंख, जबड़े, गर्दन और कान पर भी कांटे पाए गए. पशुपालन विभाग के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद घूघरा नर्सरी में सम्मानपूर्वक दाह संस्कार किया गया.
अजमेर शहर में आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते है पैंथर
अजमेर के वन विभाग के एरिया से बाहर निकलकर तारागढ़ और शहरी क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट की खबरें मिलती रहती है. पिछले महीने अप्रैल माह में पुष्कर के आसपास के गांवों में 5 बकरियों को मार दिया था. उससे पहले भी पैंथर के शहर में दशहत फैलाने के कई वीडियो सामने आए थे. उप वन संरक्षक सुनील सुनील चिद्री का कहना है कि हमने पैंथर के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए कई जगहों पर कैमरे लगाए है और फिर भी शहरवासियों और विशेषकर पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील करते हैं.