Panther In Udaipur: उदयपुर शहर की घनी आबादी के बीच तीन घंटे पैंथर की दशत रही. पैंथर एक घर में घुस गया, जिसमें डेढ़ साल की बच्ची, बहु, सास और ननद थी. तीनों कई घंटे तक एक कमरे में बंद रही और वहीं दहशत के कारण पूरी कॉलोनी छतों पर पहुंच गई. बाद ने जब वन विभाग की टीम पहुंची तो लोगों में थोड़ी राहत मिली. 


वन विभाग के शूटर ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया और फिर बायोलॉजिकल पार्क लेकर गए. बड़ी बात यह है कि पैंथर का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट की जिलेभर से लगातार घटनाएं सामने आ रही है. 


 






खौफ में बीते तीन घंटे
यह खौफनाक घटना उदयपुर शहर के सेक्टर 14 गांधीनगर में हुई. यहां घनी आबादी है दिए भी इसके बीच पैंथर घुस गया. घर की बहु ज्योति ने बताया कि किचन में थी तभी खिड़की में नजर गई तो घर की सीढ़ियों पर कुछ चढ़ता हुआ नजर आया. पहले लगा कोई बहरूपिया होगा. जैसे ही किचन से निकल बाहर गई तो उसके तेज घुर्राने की आवाजे आई. मेरे पास में ही सास, ननद और डेढ़ साल की बेटी थी. जैसे ही चिल्लाई तो पैंथर सीढ़ियों के नीचे जाकर बैठ गया. 


वन विभाग ने किया ट्रेंकुलाइज
उन्होंने आगे बताया हम तीनों कमरे की तरफ भागे और अंदर से बंद कर दिया. पति को कॉल किया, वह क्रिकेट खेलने गए थे. उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के टीम आई और पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया और फिर लेकर गई. इधर अंदर पैंथर होने की सूचना पर लोगों ने अपने घरों को नीचे से बंद कर दिया और पूरी कॉलोनी छतों पर आ गई.


डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि वह तीन साल की मादा पैंथर है. उसे कुछ देर निगरानी में रखा गया और अब फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. दरअसल अभी पहाड़ियों पर आग लग रही है. ऐसे में पैंथर पहाड़ियों से नीचे उतर रहे हैं. पूरी संभावना है, यह मादा पैंथर एक वन खंड से दूसरे में जा रही थी. हाईवे क्रॉस करने के बाद आबादी में घुस गई और रास्ता भटक गई.


ये भी पढ़ें


उदयपुर में बढ़ रहे मंप्स के मरीज, बच्चे ज्यादा प्रभावित, जानें बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की जरूरी सलाह