Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले (Rajasthan Paper Leak Case) में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक व्यक्ति सहित 15 सब इंस्पेक्टर्स को सोमवार को हिरासत में लिया गया.


इन पर आरोप है कि इन्होंने लीक हुए प्रश्नपत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके 2021 में परीक्षा पास की. पुलिस के विशेष अभियान समूह की एक टीम (SOG) राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची और वहां प्रशिक्षण ले रहे संदिग्धों को हिरासत में लिया. इनमें टॉपर और महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. 


RPSC ने 2021 में आयोजित की थी परीक्षा
अधिकारी ने कहा कि एक सब-इंस्पेक्टर को अजमेर के किशनगढ़ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से और दो अन्य को उनके गांवों से हिरासत में लिया गया. राज्य पुलिस की एटीएस और एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2021 में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. एक आपराधिक गिरोह द्वारा प्रश्नपत्र लीक कर कुछ अभ्यर्थियों की भर्ती कराने की सूचना मिलने के बाद इसका सत्यापन कराया गया और प्राथमिकी दर्ज करायी गई.


700 पुलिसकर्मी ले रहे प्रशिक्षण
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंद्रह संदिग्ध प्रशिक्षुओं को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय लाया गया है. जांच एजेंसी को यह भी संदेह है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने के अलावा, कुछ ऐसे उम्मीदवारों के लिए डमी उम्मीदवारों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें स्वयं परीक्षा लिखने की योग्यता नहीं थी. वहीं, 15 सब इंस्पेक्टर की हिरासत के बाद ये  माना जा रहा है कि, वर्तमान में  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजस्थान सब इंस्पेक्टर पुलिस बैच के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. बता दें वर्तमान में 700 पुलिसकर्मी  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: राजस्थान कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 8 मार्च के बाद, कई सीटों पर 4 तो कहीं एक ही नाम