Rajasthan Paper Leak Case में मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, JDA ने गिराया मकान का अगला हिस्सा
Rajasthan paper leak case: राजस्थान पेपर लीक मामले में आरोपी भूपेंद्र सारण की याचिका खारिज करते हुए JDA ट्रिब्यूनल ने घर के कुछ हिस्से गिराने के आदेश दिए थे.
Rajasthan paper leak Case: राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण के घर को तोड़ दिया. शाम 4.15 बजे बुलडोजर से मकान के सामने का हिस्सा गिरा दिया गया. शाम छह बजे तक तोड़फोड़ का काम चला जो शनिवार को भी जारी रहेगा. बता दें कि राज्य में लगातार हो रहे पेपर लीक की वजह से अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) विपक्ष के निशाने पर है. राज्य में विधानसभा के चुनाव भी आ रहे हैं, ऐसे में सरकार पर काफी दबाव है.
इससे पहले इस मामले की सुनवाई जेडीए के ट्रिब्यूनल कोर्ट में पूरी हुई, जिसने जेडीए को मकान के अवैध हिस्से को गिराने और स्वीकृत हिस्से को सुरक्षित रखने को कहा. ट्रिब्यूनल ने सारण की याचिका खारिज करते हुए आदेश दिए थे. सारण के वकील ने भी कोर्ट में स्वीकार किया कि उसने अवैध निर्माण कराया था. पहले कोर्ट ने जेडीए को सुनवाई पूरी होने तक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था.
हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
गुरुवार को सारण की पत्नी एल्ची सारण, उनके भाई गोपाल सारण और गोपाल की पत्नी इंदुबाला सारण ने ट्रिब्यूनल कोर्ट में दो अलग-अलग अपील दायर कर नोटिस को चुनौती दी थी. इससे पहले सारण की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर खंडपीठ में भी इस बाबत याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी थी और ट्रिब्यूनल कोर्ट को जल्द से जल्द मामले को खत्म करने का निर्देश दिया था.
कांग्रेस विधायक ने की थी मांग
नौकरी के इंतजार में बैठे युवा पेपर लीक होने से काफी नाराज हैं. इससे पहले पेपर लीक के आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर (Jaipur) में गुर्जर की थड़ी पर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर जो बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी. कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी नकल माफियाओं पर बुलडोजर से कार्रवाई करने की मांग की थी.