MP Paper Leak Case: राजस्थान में पिछले कई दिनों तक पेपर लीक मामले की सीबीआई (CBI) जांच कराने को लेकर बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) धरने पर बैठे रहे. गृह राज्यमंत्री से मिले आश्वसन से बाद उन्होंने धरना खत्म किया. वहीं इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा में खुद पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को नकार दिया था. अब मध्य प्रदेश (MP) और गुजरात (Gujarat) में पेपर लीक मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी से सवाल किया है कि क्या वहां पर सीबीआई की जांच कराई जाएगी?


अशोक गहलोत ने ये सवाल भले ही सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा है, लेकिन अब इस पर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल बहुत दिनों के बाद किरोड़ी लाल मीणा धरने से उठे थे और अब ये सवाल उन्हें मिले आश्वासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं?


मुख्यमंत्री ने पूछा ये सवाल?


सीएम अशोक गहलोत ने सवाल किया, "मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती की परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द की गई है. बीते दिनों में गुजरात, जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में पेपर लीक की घटानएं गंभीर चिंता का विषय हैं. पेपर लीक की देशव्यापी समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है. क्या बीजेपी मध्य प्रदेश में पेपर लीक की सीबीआई जांच करवाएगी?"


विधानसभा में गर्म बहस होने के आसार


राजस्थान की विधानसभा में लगातार पेपर लीक मामले को लेकर सवाल हुए. जहां एक तरफ विपक्ष लगातार हमालवार रही, वहीं सत्ता पक्ष के भी कई विधायक और मंत्री सरकार से पेपर लीक मामले पर सवाल करते हुए दिखे. ऐसे समय में जब बजट पेश होने वाला है और सरकार की तरफ से खुद बीजेपी से सवाल किए गए हैं तो सदन में गर्म बहस होने के आसार हैं. पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा बन गया है. सदन में लगातार इसपर सवाल उठते रहे. युवाओं के मुद्दे पर सड़क पर भी आंदोलन जारी है.


किरोड़ी लाल मीणा का अगला कदम क्या होगा?


बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का अभी धरना समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बस सात दिन के लिए धरने को स्थगित किया है. लेकिन अशोक गहलोत के सवाल से एक बार फिर आंदोलन का माहौल बनने लगा है. सभी को किरोड़ी लाल मीणा के अगले कदम का इंतजार है, क्योंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पेपर लीक का मामला लगातार गरमाया हुआ है.


ये भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: वैलेंटाइन वीक में एक दूजे के हुए कियारा-सिद्धार्थ, जानिए शाही शादी से जुड़ा हर अपडेट