Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक (Paper Leak) में ईडी की छापेमारी (ED Raid) पर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी इस मामले को जोर-शोर से उठा रही है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कांग्रेस की सरकार, भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं पर हमला बोला है. दिलावर ने कहा कि ईडी की एंट्री हो चुकी है. ईडी निष्पक्ष जांच करेगी तो कई बड़े नेता और मंत्री शिकंजे में आने वाले हैं, उन्होंने कहा कि ईडी आगे बढ़ेगी तो कांग्रेस सड़कों पर होगी.


मदन दिलावर ने कहा कि आप सड़कों पर आओ लेकिन ईडी को फर्क नहीं पड़ता, ईडी स्पष्ट जांच करेगी. ईडी ये भी देखेगी कि बाबू लाल को किसने आरपीएससी का चैयरमेन बनाया. जिसने बनाया अंदेशा है उसने करोड़ो रुपए लिए होंगे. तभी तो बाबू लाल कटारा के खिलाफ इतनी शिकायत होने के बाद भी कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं की और उसके खिलाफ शिकायत नहीं दी.  भला हो एसीबी के ईमानदार अधिकारियों का जिन्होंने कलई खोल दी. 


बड़े नेताओं तक जांच नहीं जाए इसलिए प्रेशर बना रहे- दिलावर
दिलावर ने एक वीडियों बयान जारी कर कहा कि अब आप प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकी जांच बड़े नेताओं तक मंत्रियों तक नहीं जाए. मदन दिलावर ने कहा कि मैं ईडी को बधाई देना चाहता हूं कि उसने पूरा मामला अपने हाथ में ले लिया. इसलिए आपके पसीने छूट रहे हैं. दिलावर ने कहा कि इस मामले में कई बडे़ लोग फंसने वाले हैं, यदि आपकों नहीं फंसना तो वैसे ही बता दें कि बाबू लाल के माध्यम से करोड़ों रुपये मंत्रियों ने खाए हैं. मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि सीएम अशोक गहलोत ने ने चैयरमैन बनाने के लिए करोड़ों रुपये खाए हैं. जांच में अपार सम्पत्ति मिल रही है.


बीजेपी के आरोपों पर यह बोली कांग्रेस
दिलावर ने कहा कि इस सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहा है. वहीं, इस मामले में कोटा शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव लाला भाई का कहना है कि मदन दिलावर हमेशा ही तथ्यहीन बाते करते हैं, राजस्थान में भ्रष्टाचार तो दूर की बात है, गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: पेपर लीक कांड में आज RPSC अध्यक्ष से पूछताछ कर सकती है ED, इन सवालों का देना पड़ सकता है जवाब