Bhupendra Saran Arrested: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली दो माह से फरार चल रहा पेपर लीक का मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु में दबोचे जाने ज़के बाद भूपेंद्र सारण को पुलिस अहमदाबाद होते हुए उदयपुर लेकर आई और यहां आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. भूपेंद्र सारण को गिरफ्त में लाने के ऑपेरशन में एटीएस, एसओजी और उदयपुर पुलिस शामिल थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस सूत्रों से सामने आया कि आखिर दो माह से फरार सरगना सारण कैसे गिरफ्त में आया. जानते है कहानी.
पेपर लीक के दो थानों में दो मुकदमे, किसमें होगी गिरफ्तारी
दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में गिरफ्त में आए पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ दो थानों में दो मुकदमे दर्ज है. इस मामले में 59 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है और इन सभी के खिलाफ शहर के सुखेर पुलिस स्टेशन और ग्रामीण के बेकरिया पुलिस स्टेशन में मुकदमे दर्ज है. अब देखना यह है कि किस मुकदमे ने सरगना सारण की गिरफ्तारी होगी. यह भी संभव है कि पुलिस दोनों में गिरफ्तारी करें. हालांकि इस मामले में अभी एक और आरोपी सुरेश ढाका पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसे भी पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है.
बला टल जाए इसलिए बेंगलुरु में करवा रहा था हवन
उदयपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएस, एसओजी और उदयपुर लगातार भूपेंद्र सारण की तलाश में लगी हुई थी. एओजी जयपुर को इनपुट मिला कि भूपेंद्र सारण बेंगलुरु में किसी परिचित के संपर्क में है. एसओजी ने संपर्क बनाया और परिचित के घर बेंगलुरु पहुंच गए. इस टीम में उदयपुर के डीएसपी राजेश, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, मनमोहन सिंह और कांस्टेबल उपेन्द्र शामिल थे. टीम में करीब 9 अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी थे.
सारण के परिचित से बात की तो उसने बताया कि बला टल जाए इसके लिए वह हवन करवाना चाह रहा है. इस पर पुलिस ने परिचित के जरिये जाल बिछाया और उसे बेंगलुरु बुलाया. दो दिन तक परिचित और सारण की बात होती रही जिसे पुलिस टीम भी वहीं बैठकर सुन रही थी. परिचित से सारण को बेंगलुरु बुलाया. सारण दिल्ली, जैसलमेर, बीकानेर सहित अन्य जगह फरारी काट रहा था. वह बीकानेर से अहमदाबाद पहुंचा. फिर परिचित को कॉल कर बताया कि फ्लाइट में बैठ गया हूं. इधर पुलिस टीम बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहले से तैनात थी. जैसे ही सारण आया पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिर बेंगलुरु से अहमदाबाद और फिर शुक्रवार सुबह उदयपुर लाया गया.
ये भी पढ़ें