Rajasthan News: राजस्थान सरकार में शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) एक बार फिर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) पर जमकर हमला बोला है. रामगंजमंडी में एक कार्यक्रम के दौरान दिलावर ने कांग्रेस, डोटासरा और गहलोत पर निशाना साधा है. मदन दिलावर ने रामगंजमंडी में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि 'पेपर लीक नहीं हुए, पेपर को करोड़ो रुपये में बेचा गया है.'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी विधानसभा की छापेड़ा बस्ती, बडोदिया कलां गांव में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'गोविंद सिंह कह रहे हैं कि मदन दिलावर में दम हो तो मुझे और अशोक गहलोत को गिरफ्तार करके दिखाएं. डोटासरा जी को हम क्या गिरफ्तार करेंगे, उनको तो ईडी गिरफ्तार करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री भी यही कहा करते थे, अब जेल में हैं. आप भी तैयार रहिए आप की भी बारी आने वाली है.'
'दोषी को ईडी नहीं छोड़ेगी'
मदन दिलावर ने आगे कहा कि 'राजीव गांधी सर्कल में पेपर रखे गए, जो कभी नहीं रखे जाते थे, चाबी भी चोरो के हाथ में दे दी. डोटासरा और गहलोत पर ईडी की जांच बढ़ रही है. यह दोषी हैं और जेल जाने वाले हैं. हम बार-बार कह रहे हैं कि दोषी को ईडी नहीं छोड़ेगी.'
राजस्थान के मंत्री ने कहा कि 'एक केजरीवाल हैं, जो कहा करते थे कि गिरफ्तार करके दिखाओ, वह चोर हैं इसलिए जेल में बैठे हैं. अब उनका साढ़े चार किलो वजन कम हो गया. गोविंद डोटासरा और गहलोत साहब आपको जो खाना है खा लो, जो पीना है पी लो, उसके बाद आपको जेल में चक्की पीसनी पडेगी. चार-चार रोटियां मिलेगी, डोटासरा जी घमंड मत करो, चोरियां करके मत इतराओ.'