Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मुद्दे पर कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के रुख एक नजर आ रहे हैं. इस चुनावी वर्ष में बेनीवाल आक्रामक ढंग से राजस्थान की कांग्रेस के नेतृत्व वाली गहलोत सरकार पर हमले कर रहे है तो गहलोत से नाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने भी हनुमान बेनीवाल के संसदीय क्षेत्र नागौर में पेपर लीक कांड पर परोक्ष रूप से गहलोत के करीबी नेताओं और अफसरों पर निशाना साधा है.


पायलट ने सूद समेत सजा की बात कही


टोंक से विधायक सचिन पायलट ने बेनीवाल के गढ़ नागौर की जनसभा में कहा कि पेपर लीक मामले में नेता हो या अफसर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा. पायलट ने उन्हें सूद समेत सजा देने की बात कही. इधर जयपुर में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से कराने की मांग लेकर समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. आरएलपी की ओर से शहीद स्मारक पर जनसभा का आयोजन किया गया. इस विशाल जनसभा में सांसद बेनीवाल ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.


'सीबीआई जांच नहीं तो...'


बेनीवाल ने आरोप लगाया कि आईएएस अमित ढाका और सीएम के ओएसडी देवाराव की मुश्किलें बढ़ जाएगी. उल्लेखनीय है कि ढाका को मुख्यमंत्री गहलोत का करीबी अधिकारी माना जाता है. बेनीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर हमला किया और कहा कि यदि बीजेपी मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराती है तो माना जाएगा कि बीजेपी की भी गहलोत सरकार से मिलीभगत है. बेनीवाल का ये हमला निश्चित रूप से सचिन पायलट के अनुकूल है.


तीन साल में पेपर लीक का 9 वां मामला  


गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले तीन साल में पेपर लीक का ये 9 वां मामला  है. सचिन पायलट भी अपनी सभाओं में बार-बार पेपर लीक होने से राजस्थान के 35 लाख युवा बेरोजगारों के बिखरने की बात कह रहे हैं. आएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल का बाहर से और पायलट का कांग्रेस के अंदर से इस मुद्दे पर हमले झेल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई में कहा है कि पेपर लीक मामले में कोई भी नेता या अधिकारी शामिल नहीं है. इस मामले में 7 महिलाओं सहित अब तक कुल 55 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.  


ये भी पढें:- Sachin Pilot ऐसे बन सकते हैं CM, इस पार्टी के मुखिया ने दिया बड़ा ऑफर, बोले- साथ आएं तो जीत जाएंगे 140 सीटें