Jan Aakrosh Yatra In Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा (Banswara) पहुंचे. यहां उन्होंने बांसवाड़ा के घाटोल में जन आक्रोश रैली के समापन कार्यक्रम में शिरकत की. शेखावत निर्धारित समय से तीन घंटा लेट कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी. वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में हो रहे पेपर लीक मामले में भी सरकार को घेरा.
'विकास में शून्य रहे चार साल'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "गहलोत सरकार के चार साल विकास में शून्य लेकिन अव्यवस्था में अपार साबित हुए हैं. अब जनता जवाब मांग रही है और सरकार सवाल सुनकर भाग रही है. हम तय करेंगे कि जिम्मेदारी छोड़कर भागने वाले लौट कर न आएं. पार्टी के सिपाहियों का जोश और जज्बा सत्ता में बदलाव लेकर ही आएगा." उन्होंने कहा कि गहलोत राज में जनता त्रस्त है, उसे परिवर्तन चाहिए. कुशासन के खिलाफ यह जनसैलाब देखकर कांग्रेस को डर तो जरूर लगेगा.
'बेरोजगार युवाओं से छलावा कर रही सरकार'
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आगे कहा, "राजस्थान सरकार के मंत्री और उनके मुखिया चार साल का जश्न मनाने और राहुल गांधी के खातिरदारी करने में लगे हैं. इसके साथ तीसरा कार्य पेपर लीक करवाने का लक्ष्य लेकर भी जारी है. सरकार ने बीते चार साल में बेरोजगारों युवाओं के साथ छलावा किया है."
'पेपर लीक मामले की हो सीबीआई जांच'
अपने भाषण के दौरान शेखावत ने आरोप लगाया, "लापरवाही और मिलीभगत के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं के पर्चे लीक हो रहे हैं. धन और समय की बर्बादी हो रही है. रोजगार की आस लगाए बैठे युवा निराश हैं. इसके बावजूद सरकारी तंत्र सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला लिप्त हैं. पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच करवानी चाहिए."
ये भी पढ़ें