Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan)में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission)के सदस्य बाबूलाल कटारा (Babulal Katara), उनके साले और ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद माहौल गर्मा गया है.
राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), आरएलपी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा मतलब पेपर लीक हो रहे थे, आप सो रहे थे और आपकी पार्टी के मुखिया मना कर रहे थे." यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर लिखी है. वहीं हनुमान बेनीवाल ने वक्तव्य जारी कर कहा कि गिरफ्तारी से यह साफ हो गया की RPSC से ही पेपर आउट हुआ था.
हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि चूंकि पेपर जैसी गोपनीय शाखा सीधे चेयरमैन के अधीन होती है. ऐसे में पेपर लीक मामले में आरपीएससी के चेयरमैन सहित सत्ता में अहम पदों पर बैठे मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता. पूर्व में रीट के पेपर आउट प्रकरण में डीपी जारोली ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि पेपर लीक राजनैतिक संरक्षण में हुआ. यही नहीं पेपर लीक होने का सिलसिला बीजेपी सरकार के कार्यकाल से जारी है.
किरोड़ी लाल मीणा ने लगाया ये आरोप
वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा "मैंने पहले भी कहा था कि पेपर लीक पाप में RPSC शामिल है. SOG ने बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार कर मेरे कथन को सत्य साबित किया है. सरकार ने एक पेपर तो रद्द कर दिया पर जो बाकी 2 पेपर थे, क्या वे आउट नहीं हुए ? परीक्षा की पारदर्शिता का सर्वनाश करने पर क्यों तुले हो? केवल बाबूलाल कटारा को पकड़कर सीएम अशोक गहलोत सफेदपोश होने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं."
उन्होंने पूछा कि भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तारी कब होगी. सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में कटारा को किसके इशारे पर बैठाया गया? क्या आपकी कमजोर सरकार युवाओं के सपनों का मखौल उड़ाने वाले भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करेगी? केवल IInd ग्रेड शिक्षक भर्ती ही नहीं बल्कि RPSC द्वारा 2018 से करवाए गए सारे पेपर लीक हुए हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने पूछा- भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाई कब
उन्होंने कहा "लीक प्रकरण में शिव सिंह राठौड़ की संलिप्तता के बारे में पहले भी सीएम अशोक गहलोत की सरकार को सूचित किया था, लेकिन कार्यवाही नहीं की क्यों ? अन्य RPSC में बैठे भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाई कब करेंगे ? सिर्फ सेकंड ग्रेड का पेपर लीक नहीं हुआ है. RPSC द्वारा 2018 के बाद से जितनी भी परीक्षाएं आयोजित करवायी गई हैं, उन सबके पेपर लीक हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यदि ईमानदारी से कार्रवाई करनी है तो पूरी तरह से तह तक जाइए. तभी मगरमच्छ पकड़ में आएंगे."