RPSC Senior Teacher Exams Date: माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा के दौरान सामान्य ज्ञान का पर्चा लीक होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा निरस्त कर दी थी. आयोग ने इस परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान किया है. अब ग्रुप-सी के सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को किया जाएगा. पेपर लीक करने के आरोपी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. 46 अभ्यर्थियों को आयोग ने हमेशा के लिए डिबार्ड कर दिया है.
आयोग ने फुल कमीशन बैठक में लिया फैसला
राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह की पहली पारी में आयोजित होने वाली ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा के प्रश्न पत्र को अवैधानिक रूप से प्राप्त करने, षड्यंत्र पूर्वक हासिल कर कब्जे में रखने और पेपर आउट करने की सूचना आयोग को प्राप्त हुई थी. उदयपुर एसपी से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार इस प्रकरण में लिप्त पाए गए 46 अभ्यर्थियों के खिलाफ आयोग ने प्राथमिक तौर पर सख्त कार्यवाही की है. पुलिस थाना बेकरिया में दर्ज आपराधिक प्रकरण में लिप्त 39 आरोपी अभ्यर्थियों एवं पुलिस थाना सुखेर में दर्ज प्रकरण में लिप्त 7 आरोपी अभ्यर्थियों को हमेशा के लिए आयोग की परीक्षाओं से प्राथमिक तौर पर विवर्जित किया है. आयोग की फुल कमीशन बैठक में यह फैसला किया.
पुलिस व प्रशासन को किया अलर्ट
अटल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग 21 दिसंबर 2022 से इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया है. ग्रुप ए के 4 लाख 31 हजार 440 एवं ग्रुप बी के 3 लाख 93 हजार 520 अभ्यर्थियों की सभी परीक्षाएं 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित हो गई है. 26 एवं 27 तारीख को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं एहतियात बरतने के लिए प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 26 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 27 दिसंबर 2022 को पंजाबी विषय की परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
अनियमितता पर होगी कठोर कार्रवाई
आयोग सचिव ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में पुलिस अनुसंधान कर रही है. जांच में किसी भी स्तर पर अनियमितता सामने आने पर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पहले भी आयोग ने परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों पर सख्त कार्यवाही की है.
ये भी पढ़ें